INT NEWS NETWORK
--- मकर संक्रांति महोत्सव में शामिल हुए विधायक व समाजसेवी
आईएनटी, नेटवर्क, मुजफ्फरपुर::
बिहार विभूति महान स्वतंत्रता सेनानी पंडित सहदेव झा स्मृति मंच की ओर से मकर संक्रांति महोत्सव का आयोजन पड़ाव पोखर स्थित मंच के कैंप कार्यालय में किया गया। समारोह में मकर संक्रांति के धार्मिक, सांस्कृतिक और सामाजिक महत्व पर प्रकाश डाला गया। वक्ताओं ने कहा कि मकर संक्रांति के बाद सनातन धर्मियों के लिए विवाह सहित सभी प्रकार के मांगलिक कार्यों का शुभारंभ होता है।
महोत्सव में कांटी के विधायक व पूर्व मंत्री ई. अजीत कुमार, भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री सुरेश शर्मा, चाणक्य विद्यापति सोसाइटी के संरक्षक शंभूनाथ चौबे, मनमन त्रिवेदी, मंच के संयोजक अशोक झा, संरक्षक समाजवादी नेता तेज नारायण झा ‘तेजू भाई’, स्वतंत्रता सेनानी पंडित सहदेव झा के प्रपौत्र प्रो. ओमप्रकाश झा, जदयू नेता सुबोध सिंह, अजय चौधरी, डॉ. प्रो. विकास नारायण उपाध्याय, अखंड भारत पुरोहित महासभा के अध्यक्ष पंडित हरिशंकर पाठक, पंडित संजय तिवारी और अपन पाठशाला के संचालक सुमित कुमार सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग शामिल हुए।
समारोह में उपस्थित लोगों ने एक-दूसरे को मकर संक्रांति की शुभकामनाएं दीं और सामाजिक समरसता का संदेश दिया।





0 Comments