Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

कोल्हुआ पैगंबरपुर रेल ढाला चौक फोरलेन किनारे नॉनवेज प्वाइंट का उद्घाटन

 INT NEWS NETWORK 


आईएनटी टीम मुजफ्फरपुर:प्रखंड अंतर्गत कोल्हुआ पैगंबरपुर सोमनाथपुरी वार्ड संख्या-1 में फोरलेन एनएच-57 के किनारे नवनिर्मित नॉनवेज प्वाइंट का उद्घाटन रविवार को चाणक्य विद्यापति सोसाइटी के संरक्षक पंडित शंभूनाथ चौबे ने फीता काटकर किया। उद्घाटन समारोह के दौरान स्थानीय लोगों की उपस्थिति रही और क्षेत्र में नए व्यवसाय की शुरुआत पर खुशी जताई गई।

इस अवसर पर पंडित शंभूनाथ चौबे ने कहा कि अपने समाज के नवयुवकों का व्यापार और स्वरोजगार की ओर बढ़ना सकारात्मक संकेत है। इससे न केवल युवाओं में आत्मनिर्भरता बढ़ेगी, बल्कि स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर भी सृजित होंगे। उन्होंने कहा कि इस तरह के प्रयास समाज और क्षेत्र के आर्थिक विकास में सहायक साबित होते हैं।

नॉनवेज प्वाइंट के व्यवस्थापक ने बताया कि यहां ग्राहकों के लिए वेज और नॉनवेज दोनों प्रकार के व्यंजनों की व्यवस्था की गई है। दुकान सुबह से लेकर रात 11 बजे तक खुली रहेगी, ताकि राहगीरों और स्थानीय लोगों को बेहतर सुविधा मिल सके। साफ-सफाई और गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाएगा।

उद्घाटन मौके पर पंडित तेज नारायण झा, पंडित अशोक झा, ओम प्रकाश झा, अधिवक्ता अरुण पांडे सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे। स्थानीय लोगों ने नए प्रतिष्ठान के सफल संचालन की शुभकामनाएं दीं।

Post a Comment

0 Comments