Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

दामोदरपुर में मां अन्नपूर्णा क्षेत्र का शुभारंभ, 500 से अधिक श्रद्धालुओं ने ग्रहण किया प्रसाद

 INT NEWS NETWORK 

मुजफ्फरपुर::  दामोदरपुर–देवरिया रोड स्थित फरदो पुल के समीप मां दुर्गा मंदिर प्रांगण में पूजा एवं खिचड़ी भंडारा का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे और श्रद्धा के साथ माता का पूजन-अर्चन कर महाप्रसाद ग्रहण किया। आयोजकों के अनुसार पहले दिन ही 500 से अधिक भक्तों ने भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया, जिससे पूरे क्षेत्र में भक्तिमय वातावरण बना रहा।


आयोजकों ने बताया कि आज से विधिवत मां चंदा पांडेय बिंदु देवी अन्नपूर्णा क्षेत्र का शुभारंभ किया गया है। इस अन्नपूर्णा क्षेत्र के अंतर्गत अब प्रत्येक शनिवार को माता की पूजा एवं खिचड़ी भंडारा का नियमित आयोजन किया जाएगा। इसका उद्देश्य जरूरतमंदों और श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण के माध्यम से सेवा एवं भक्ति से जोड़ना है। आयोजकों ने कहा कि यह आयोजन समाज में आपसी सहयोग, सद्भाव और धार्मिक आस्था को मजबूत करेगा।


इस अवसर पर विधावाचस्पति नंदकिशोर पांडेय फाउंडेशन के निदेशक आचार्य आशुतोष पाराशर, मंदिर समिति के अध्यक्ष सुशील कुमार पंडित, समाजसेवी कुलदीप पटेल, आचार्य ज्ञानरंजन पाठक, पंडित दिव्यांशु पाठक, पंडित रोहित पाठक, आचार्य संजय तिवारी तथा अखंड भारत पुरोहित महासभा के राष्ट्रीय संयोजक पंडित हरिशंकर पाठक सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे। सभी ने आयोजन की सराहना करते हुए इसे क्षेत्र के लिए प्रेरणादायक बताया।

Post a Comment

0 Comments