INT NEWS NETWORK
-चाणक्य विद्यापति सोसाइटी के स्थापना दिवस पर दानवीर व समाज योद्धा सम्मान का वितरण
--भारत रत्न महामना पंडित मदन मोहन मालवीय व भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी दी गई श्रद्धांजलि
INT TEAM मुजफ्फरपुर:चाणक्य विद्यापति सोसाइटी की ओर से स्थापना दिवस के अवसर पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि मेयर निर्मला देवी साहू ने कहा कि यह संगठन सनातन समाज को एकजुट करने का कार्य कर रहा है। सोसाइटी द्वारा हर वर्ष आयोजित संस्कार महोत्सव में जनेऊ संस्कार कराया जाता है, जिसमें सनातन समाज के इच्छुक लोग विधिवत यज्ञोपवीत धारण करते हैं।
सोसाइटी के अध्यक्ष पंडित विनय पाठक ने कहा कि संस्था पिछले 13 वर्षों से संस्कार, शिक्षा और सामाजिक एकजुटता के लिए निरंतर कार्य कर रही है। समाज में शिक्षा के प्रचार-प्रसार को लेकर संस्था सक्रिय भूमिका निभा रही है। उन्होंने अभिभावकों से अपने बच्चों को शिक्षित करने के साथ-साथ संस्कार देने का आह्वान किया।
संस्था के संरक्षक पंडित शंभूनाथ चौबे ने कहा कि एकजुटता के बल पर ही सभी लक्ष्यों को प्राप्त किया जा सकता है। तमाम चुनौतियों के बावजूद सोसाइटी ने 13 वर्षों का सफल सफर तय किया है। उन्होंने समाज के दानवीरों का स्वागत करते हुए कहा कि उनके सहयोग से संस्कार महोत्सव का आयोजन संभव हो सका है। उन्होंने समाज में वरीय नागरिकों के सम्मान पर भी जोर दिया।
इस अवसर पर 111 समाजसेवियों को चाणक्य विद्यापति दानवीर सम्मान से सम्मानित किया गया, वहीं सोसाइटी के सदस्यों को योद्धा सम्मान प्रदान किया गया। कार्यक्रम के दौरान भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी तथा भारत रत्न महामना पंडित मदन मोहन मालवीय की जयंती पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।
आयोजन में संस्था के संरक्षक पंडित भुवनेश्वर झा, पंडित शंभूनाथ मिश्र, संगठन मंत्री अभय चौधरी, स्नेह वत्स झा, मनोज ठाकुर, प्रवीण कुमार झा, पप्पू झा, केएन. झा, परशुराम पाठक, मुखिया सचिदानंद द्विवेदी, मोटर ट्रांसपोर्ट यूनियन के अध्यक्ष व रेडक्रॉस सोसाइटी के सचिव उदय शंकर प्रसाद सिंह, मुखिया नवीन ठाकुर, शशि ठाकुर, जिला पार्षद अनिश शाही, पंचायत समिति सदस्य उमा दुबे, आचार्य नवीन झा, अखंड भारत पुरोहित महासभा के अध्यक्ष पंडित हरिशंकर पाठक, संजय तिवारी, अशोक झा, मुन्ना रफी, रंजन झा, सुशील झा, भाजपा कांटी प्रखंड अध्यक्ष कौशल दुबे, जदयू नगर परिषद कांटी अध्यक्ष चंदन पांडेय, महान स्वतंत्रता सेनानी पंडित सहदेव झा स्मृति मंच के संयोजक अशोक झा (मीनापुर), संरक्षक प्रोफेसर ओमप्रकाश झाऑटो चालक के महासचिव इलयास इलू जी, राकेश पांडेय, अमित मिश्रा सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।







0 Comments