INT NEWS NETWORK
मुजफ्फरपुर:: पुलिस पाठशाला नगर थाना क्षेत्र के कन्हौली टी ओ पी में पुलिस पाठशाला के बच्चों ने विज्ञान प्रदर्शनी का भव्य आयोजन किया। इस मौके पर नेशनल सिंमबॉल ऑफ इंडिया, वाटर साइकिल, मेरा भारत महान, क्विज बोर्ड गणित, विज्ञान लंग्स, किडनी, शौर्य मंडल ,मनी प्लांट ग्रेटिंग कॉर्ड, आर्ट एंड क्राफ्ट, प्यूरिफाई वॉटर से संबंधित प्रोजेक्ट बच्चों ने बनाकर प्रदर्शित किया। उसके बाद बच्चों ने क्रिसमस डे के उपलक्ष में केक काट कर उत्साह मनाया। प्रदर्शनी के माध्यम से बच्चों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण, आत्मविश्वास और प्रस्तुतीकरण की क्षमता का विकास देखने को मिला। इस मौके पर मुजफ्फरपुर के सिटी एसपी कोटा किरण अहियापुर डीएसपी बिनीता सिन्हा ने विज्ञान प्रदर्शनी में लगे माडलों को देखा बच्चों का उत्साहवर्धन कराया। बच्चों को क्रिसमस डे टोपी व चाकलेट दी। मंच संचालन राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के सलाहकार समिति सदस्य नसीमा खातून ने किया। इस मौके पर नगर थाना प्रभारी कमलेश कुमार, आशा दीप के फादर एंड्रयू, नाका कांस्टेबल रवि राणा, जितेन्द्र कुमार, वरीय रंगकर्मी स्वाधीन दास, जिला शांति समिति सदस्य पाले खान, जदयू के वरीय नेता इरशाद हुसैन गुड्डू, प्रधान शिक्षक चित्रकार गोपाल फलक, अखंड भारत पुरोहित महासभा के संयोजक हरिशंकर पाठक, केंद्रीय विद्यालय के शिक्षिक अरविंद कुमार, मो. आरिफ आदि मौजूद रहे।


0 Comments