Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

भारतीय स्टेट बैंक अधिकारी संघ की टीम ने पुलिस पाठशाला के बच्चों को दी पाठ्य सामग्री

 INT NEWS NETWORK 

— बच्चों के साथ साझा किए अपने शैक्षणिक अनुभव

— एच.एस. राठौर और के.सी. मिश्रा की पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि

आईएनटी न्यूज़ नेटवर्क मुज़फ्फरपुर

भारतीय स्टेट बैंक अधिकारी संघ (SBIOA), मुज़फ्फरपुर अंचल की टीम ने पुलिस पाठशाला में बच्चों के बीच पाठ्य सामग्री का वितरण किया और अपने शैक्षणिक अनुभव साझा किए। यह कार्यक्रम संघ के दिवंगत महासचिव एच.एस. राठौर एवं मंडल अध्यक्ष के.सी. मिश्रा की 25वीं पुण्यतिथि पर आयोजित किया गया। इस अवसर पर दोनों नेताओं के योगदान और जीवनवृत्त पर चर्चा की गई।

संघ के अंचलिक सचिव चंदन कुमार और अध्यक्ष असीम कुमार दास ने कहा कि पुलिस पाठशाला एक सराहनीय पहल है, जहां वंचित समाज के बच्चे भी शिक्षा के माध्यम से मुख्यधारा से जुड़ रहे हैं। उन्होंने पाठशाला के शैक्षणिक वातावरण को सुदृढ़ करने में संघ के निरंतर सहयोग का आश्वासन दिया।


संघ की टीम ने बच्चों को अच्छे नागरिक बनने, शिक्षा के महत्वको समझने और आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। विशेष रूप से बालिकाओं को आत्मनिर्भर
और स्वावलंबी बनने का संदेश दिया गया।इस अवसर पर संघ के सदस्य विनीत कुमार, अविनाश कुमार, विकास चंद्रा, आलोक कुमार, आदित्य प्रकाश, छोटू कुमार, पुलिस पाठशाला के शिक्षक मो. आरिफ और राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग की सलाहकार समिति सदस्य नसीमा उपस्थित थीं। सभी ने बच्चों के बीच पुस्तकों और कॉपियों जैसी शिक्षण सामग्री वितरित की।

संघ नेताओं ने कहा कि यह आयोजन दिवंगत नेताओं को श्रद्धांजलि देने के साथ-साथ समाज के वंचित वर्ग के बच्चों में शिक्षा के प्रति जागरूकता फैलाने की दिशा में एक सफल प्रयास रहा। यह संघ की सामाजिक जिम्मेदारी के निर्वहन का माडल हैं ।

Post a Comment

0 Comments