INT NEWS NETWORK
आईएनटी टीम सकरा, मुजफ्फरपुर :::
मुजफ्फरपुर जिले के सकरा गनियारी गांव निवासी व भारतीय वायुसेना के जवान साहिल कुमार की उत्तराखंड के भीमताल में डूबने से मौत हो गई। हादसे में उनके एक मित्र की भी जान चली गई। दोनों की असमय मौत की खबर से गांव में शोक की लहर दौड़ गई है और पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है।
साहिल भारतीय वायुसेना के टेक्निकल विंग में तैनात थे और इन दिनों छुट्टी में अपने गांव आए हुए थे। वह वर्तमान में पंजाब के पठानकोट में पोस्टेड थे। छुट्टी के दौरान वह अपने कुछ दोस्तों के साथ हरिद्वार, नैनीताल होते हुए भीमताल घूमने गए थे।
भीमताल में नहाते समय साहिल गहरे पानी में चले गए और डूब गए। आसपास मौजूद लोगों ने बचाने की काफी कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिल सकी। इस दौरान उनके एक मित्र की भी जान चली गई।
इस दुखद समाचार के बाद साहिल के घर में कोहराम मचा है। पिता मुन्ना राय और मां किरण देवी बेटे की मौत से बदहवास हैं। परिजन अब शव के आने का इंतजार कर रहे हैं।
0 Comments