राजकीय मध्य विद्यालय चकिया में बच्चों ने किया योगाभ्यास
June 25, 2025
INT NEWS NETWORK
आईएनटी टीम, कुढ़नी:::
कुढ़नी के राजकीय मध्य विद्यालय चकिया में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रधानाध्यापक सुधीर कुमार के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में बच्चों को स्वस्थ जीवन के लिए विभिन्न प्रकार के योग अभ्यास कराए गए। बच्चों ने बड़े उत्साह और उमंग के साथ कार्यक्रम में भाग लिया। योग सत्र के दौरान शिक्षकों मुनटून प्रसाद, शशिभूषण कुमार एवं कौशल किशोर सिंह की सराहनीय भूमिका रही। इन शिक्षकों ने बच्चों को योग के महत्व को समझाया और उन्हें नियमित अभ्यास के लिए प्रेरित किया। प्रधानाध्यापक ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाना था, जो पूर्णतः सफल रहा। उनके नियमित दिनचर्या में योग को शामिल कराया जाएगा।
0 Comments