Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

महाराष्ट्र की तरह बिहार में वोटों की चोरी होने नहीं देंगे', पटना में बंद के दौरान गरजे राहुल गांधी

 INT NEWS NETWORK 

INT team:मतदाता सूची में विशेष गहन पुनरीक्षण और ट्रेड यूनियन की हड़ताल के समर्थन में आज बिहार बंद रहा।इस दौरान महागठबंधन की एकजुटता दिखी।लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की अगुवाई में तमाम घटकों दलों के नेता सड़क पर उतरे। पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष के साथ आरजेडी नेता तेजस्वी यादव, वीआईपी चीफ मुकेश सहनी, सीपीआई माले महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य और सीपीआई नेता डी.राजा समेत राज्य स्तर के तमाम बड़े चेहरे पटना की सड़क पर मार्च करते नजर आए। पटना के इनकम टैक्स गोलंबर पर जब राहुल गांधी और तेजस्वी यादव पहुंचे तो कार्यकर्ताओं में काफी जोश देखा गया। वोटर पुनरीक्षण को लेकर सभी कार्यकर्ता एक सुर में नारेबाजी कर रहे थे। कई कार्यकर्ता सड़क पर ही बैठे नजर आए. अपनी-अपनी की पार्टी का झंडा लिए ये कार्यकर्ता बड़े ही जोश के साथ बिहार बंद को सफल बनाते दिखे।तमाम नेता वीर चंद पटेल रोड से होते हुए आर ब्लॉक और विधानसभा की तरफ निकले।

इसी रास्ते में बीजेपी और जेडीयू का प्रदेश कार्यालय है।राहुल गांधी और तेजस्वी यादव आर ब्लॉक से होते हुए विधानसभा सप्तमूर्ति से आगे इलेक्शन कमीशन के दफ्तर तक गए।उसके बाद लॉरी पर बने मंच से ही लोगों को संबोधित किया।इस दौरान राहुल ने कहा कि महाराष्ट्र की तर्ज पर बिहार में भी बीजेपी वोट की चोरी करना चाहती है. महाराष्ट्र में अलग मॉडल और बिहार में अलग मॉडल के जरिए वोट की चोरी की जा रही है लेकिन इसे हम किसी भी सूरत में नहीं होने देंगे।

Post a Comment

0 Comments