INT NEWS NETWORK
---- आदर्श लोक कालोनी में उनके तस्वीर पर माल्यार्पण, आरती
मुजफ्फरपुर : सर्वतंत्र स्वतंत्र धर्मदत झा उर्फ बच्चा झा की जयंती पर समारोह का आयोजन किया गया। आर्दशलोक कालोनी रामबाग चौरी में आयोजित समारोह में उनके योगदान की चर्चा की गई। उनके तस्वीर पर मल्यापर्ण किया गया। कालीसाधक बाबा गंगेश झा ने कहा कि मधुबनी जिले के नवानी गांव में जन्मे बच्चा झा उच्च कोटि के विद्वान थे।
दरभंगा के महाराजाधिराज नरेश रामेश्वर सिंह के अथक अनुरोध के कारण धर्म समाज संस्कृत कालेज के संस्थापक प्राचार्य बने, लेकिन वेतन नहीं लिया। केवल एक रुपया लेते वह भी दान कर देते थे। आस्तिक, नास्तिक और नव-न्यायशास्त्रियों के प्रति उनकी विद्वता के कारण उन्हें सर्वतंत्र स्वतंत्र की उपाधि दी गई। उनका जन्म 6 अप्रैल 1860 में हुआ था। अनेक शास्त्र के ज्ञाता, अद्वितीय विद्वान, कई ग्रन्थों की रचना की। उनका निधन 1921 में हुआ। इस मौके पर माल्यापर्ण करने वालों में शिक्षक अमित झा, अपन पाठशाला के संचालक सुमित कुमार, समाजसेवी संतोष कुमार, शमी आर्दश, रूपम कुमारी आदि शामिल रहे।
0 Comments