INT NEWS NETWORK
---सूर्य मंदिर समस्तपुर पारू परिसर में किया गया यज्ञोपवीत संस्कार
आईएनटी न्यूज़ नेटवर्क पारू ::
परशुराम सेवक संघ ने सूर्य मंदिर समस्तपुर पारू परिसर में 101 बरूआ का सामूहिक यज्ञोपवीत संस्कार संपन्न हुआ। चाणक्य विद्यापति सोसाइटी की ओर से राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबा गरीबनाथ धाम के प्रधान पुजारी पंडित विनय पाठक और अखंड भारत पुरोहित महासभा की ओर से सभी बटुक को जनेऊ दिया गया।
इस मौके पर अपने संबोधन में
अखंड भारत पुरोहित महासभा के संस्थापक पंडित हरिशंकर पाठक ने कहा की सामूहिक यज्ञोपवीत संस्कार से सामाजिक एकता मजबूत होती हैं। सनातन समाज के लिए यह संस्कार महत्वपूर्ण है। हर सनातनी को अपने बच्चों का संस्कार करना चाहिए।परशुराम सेवक संघ के विशेष पदाधिकारीयों एवं कार्यकर्ताओं ने दिन रात एक कर ऐतिहासिक आयोजन संपन्न कराया । यह हमारे समाज के लिए प्रेरक है।परशुराम सेवक संघ के संस्थापक सोनू पांडे ने कहा कि यह पहली बार समाज के सहयोग से सामूहिक संस्कार कराया गया। इसमें पारु के साथ अलग-अलग जगह के बरूआ ने आकर अपना जनेऊ कराया। इसमें सहयोग करने वाले सभी सदस्यों के प्रति आभार जताया।
अखंड भारत पुरोहित महासभा के संस्थापक पंडित हरिशंकर पाठक पंडित पवन तिवारी आचार्य संजय तिवारी आचार्य अमित तिवारी महासभा के सभी पदाधिकारीयों ने यज्ञोपवीत संस्कार में बरुआ को आशीर्वाद दिया। परशुराम सेवक संघ के द्वारा महासभा के सभी पदाधिकारीयों को अंग वस्त्र पुष्यमाला पहनाकर सम्मानित किया ।
इन आचार्यों ने कराया संस्कार
आचार्य दिवाकर मिश्रा,दिवाकर ओझा,रजनीश तिवारी (काली बाबा), शिवदयाल पाण्डेय, सोनू पाण्डेय ने वैदिक रीति रिवाज से यज्ञोपवीत संपन्न कराया।इस मौके पर परशुराम सेवक संघ के संस्थापक सोनू पांडे, धनंजय पांडे, विनीत पांडे, विपुल ओझा, गिरीश पांडे मिथिलेश तिवारी व अमिनेश चौबे,सत्य प्रकाश पाठक, शिवजी पाण्डेय सहित अन्य शामिल रहे।
0 Comments