Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Muzaffarpur:राष्ट्र निर्माण के लिए बच्चों को शिक्षा से जोड़ना अनिवार्य::: रविशंकर news

 INT NEWS NETWORK 

--मुक्तिधाम‌‌ अपन पाठशाला के आठवें स्थापना दिवस पर समारोह 

 आईएनटी न्यूज़ नेटवर्क मुजफ्फरपुर::::

सिकन्दरपुर मुक्तिधाम परिसर में चल रहे अप्पन  पाठशाला के  आठ वें  स्थापना दिवस पर भारत माता की पूजा और  नारियल फोड़कर उत्सव मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि  आरएएस के प्रांत प्रचारक रविशंकर सिंह विशेन ने कहा कि राष्ट्र निर्माण के लिए बच्चों को शिक्षा से जोड़ना चाहिए। इस पाठशाला में वैसे बच्चों को शिक्षा दी जा रही है। जो शिक्षा के अधिकार से वंचित थे। कहा कि महाअष्ठी की पूजा के साथ यह संकल्प लेने की जरूरत है कि हम सबको इसी तरह से राष्ट्र निर्माण का काम करना है। इस काम में सहयोग करना है। चैम्बर आफ कामर्स के अध्यक्ष समाजसेवी श्यामसुंंदर भीमसेरिया ने कहा कि पहले यहां पर विरानगी थी, अब इन बच्चों के पाठशाला चलने से पूरा परिसर गुलजार है। बच्चों को स्मार्ट क्लास के लिए एक अलग कमरा की व्यवस्था करने पर बल दिया। 

अतिथियों का स्वागत अंग वस्त्र और स्मृति चिन्ह देकर किया गया ।  

 संस्था द्वारा आठ छात्राओं को प्रतिभा सम्मान दिया गया। सम्मान पाने वाले ‌मे तीन मैट्रिक में प्रथम आने वाली छात्राएं और पांच राज्य स्तरीय वूशु  प्रतियोगिता में पदक लाने वाली शामिल हुए।  

कार्यक्रम में मंच संचालन पाठशाला के संस्थापक सुमित कुमार ने किया । धन्यवाद ज्ञापन जिज्ञासा समाज कल्याण केंद्र के अध्यक्ष अधिवक्ता रत्नेश कुमार भारद्वाज ने की।

 कार्यक्रम में इनकी रही उपस्थित  अधिवक्ता डा रमेश केजरीवाल ,आरएसएस के चंद्र मोहन खन्ना चन्नी ,मोहनीश कुमार, डॉ प्रशांत वत्स, सुनील कुमार ,अजीत सिंह, मुक्तिधाम इलाके के मांजन शौखी लाल मंडल, सुमन सौरभ अभिराज कुमार दीपू कुमार रवि प्रकाश शमी आदर्श आदि शामिल रहे।

Post a Comment

0 Comments