INT NEWS NETWORK
यज्ञोपवीत महोत्सव में 268 बच्चों का हुआ जनेऊ
एईएनटी न्यूज़ नेटवर्क, मुज़फ़्फ़रपुर
केंद्रीय मंत्री दुबे ने वरूओं को आशीर्वाद दिया। कहा कि सोसाइटी का यह काम काफी ही सराहनीय । दूसरे लोगों के लिए एक माडल है । सनातन समाज के जो भी जनेऊ धारण करना चाहते हैं उनको यहां पर जनेऊ संस्कार कराया जा रहा है।
यहां पर जितने भी परिवार के लोग जनेऊ कराए उनका आर्थिक बचत हुआ और सामाजिक एकजूटता हुई। हमारे सनातन समाज में एक ऐसी परंपरा है कि समयाभाव आर्थिक तंगी गी के कारण समय पर बच्चों का जन्म नहीं हो पाता। लेकिन, चाणक्य विद्यापति सोसाइटी के पहल से पिछले 11 सालों से लगातार यह संस्कार दिलाया जा रहा है। राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित विनय पाठक ने कहा कि सामुहिक यज्ञोपवित संस्कार से सामाजिक रिश्ता मजबूत होता है। उन्होंने आयोजन समिति के सारे अधिकारियों के कार्यो की सराहना किया।
.jpg)
इनकी रही भागीदारी :
विधायक अमर पासवान, मेयर निर्मला देवी साहू, उपमेयर डा मोनालिसा, भारतीय जनता पार्टी पश्चिमी जिला अध्यक्ष हरिमोहन चौधरी, पूर्व अध्यक्ष रंजन कुमार, केशव चौबे,लोजपा रामविलास के जिला अध्यक्ष चुलबुल शाही, मोटर ट्रांसपोर्ट यूनियन के अध्यक्ष उदयशंकर सिंह, ब्राह्मण महासभा के आशुतोष झा, भाजपा के वरीय नेता डा अशोक शर्मा, भाजपा युवा मोर्चा के पूर्व जिलाध्यक्ष भारत रत्न यादव, भाजपा नेता देवीलाल, समाजवादी नेता तेज नारायण झा उर्फ तेजू भाई आलोक रंजन उपाध्याय ,छात्र नेता संकेत मिश्रा अखंड भारत पुरोहित महासभा के अध्यक्ष पंडित हरिशंकर पाठक,राकेश झा आदि शामिल रहे।
0 Comments