Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Bihar:बिहार में आंधी-तूफान ने मचाई तबाही, मंदिर पर पेड़ गिरने से 7 लोगों की मौतnews

 INT NEWS NETWORK 

Team INT NEWS :- बिहार में बारिश और आंधी-तूफान के कारण भारी तबाही मची है।इस बीच नालंदा में दर्दनाक हादसा हुआ है। जहां विशाल पीपल का पेड़ उखड़कर देवी स्थान (मंदिर) पर गिर गया।जिससे मंदिर में छिपे 12 से 15 लोग दब गए। अब तक 7 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। वहीं अन्य दबे लोगों को स्थानीय ग्रामीणों की मदद से निकालने का प्रयास जारी है।मामला जिले के सदर प्रखंड के मानपुर थाना क्षेत्र के नगवां गांव का है। जहां बारिश और तूफान से बचने के लिए 12-15 लोग गांव में स्थित देवी स्थान (मंदिर) में शरण लिए हुए थे। इसी बीच तेज आंधी-तूफान के कारण पीपल का पेड़ उखड़कर उस मंदिर पर गिर पड़ा।जिस वजह से सभी लोग उसकी चपेट में आ गए।अब तक 7 लोगों के शवों को बाहर निकाला जा चुका है।वहीं, घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस और वरीय अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं। इस घटना में कई मवेशियों के भी मरने की खबर है।फिलहाल स्थानीय ग्रामीणों की मदद से सभी को निकालने की कोशिश जारी है। बिहार शरीफ एसडीओ नितिन वैभव काजले ने 7 लोगों की मौत की पुष्टि की है।

Post a Comment

0 Comments