INT NEWS NETWORK
INT team :ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (AIMPLB) द्वारा वक्फ संशोधन विधेयक के खिलाफ आज देशव्यापी 'आंदोलन' पटना से शुरू हो गया है। पटना के गर्दनीबाग धरनास्थल पर मुस्लिम संगठनों का जमावड़ा लगा है।इस धरने में शामिल होने के लिए आरजेडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव और तेजस्वी यादव पहुंच चुके हैं। जन सुराज के संयोजक प्रशांत किशोर भी समर्थन में धरनास्थल पहुंचे हैं।ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने की ओर से वक्फ बोर्ड संशोधन बिल के खिलाफ निर्णायक लड़ाई छेड़ दी गई है। बिहार को बैटल फील्ड बनाया गया है।तमाम राजनीतिक दलों को भी साथ देने के लिए आमंत्रित किया गया है।राजधानी पटना के गर्दनीबाग में बिल के खिलाफ नेताओं और समाजसेवियों का जमावड़ा लगा है।धरना में समाजवादी पार्टी के रामपुर से सांसद मौलाना मोहिब्बुलाह भी मौजूद हैं।
0 Comments