INT NEWS NETWORK
मुजफ्फरपुर : बिहार सरकार के पर्यटन मंत्री डा.राजू सिंह देर शाम पडाव पोखर पहुंचे। वहा पर जदयू के वरीय नेता डा.धनंजय सिंह के परिवार से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त की। जदयू नेता डा.धनंजय सिंह की पत्नी समाजसेवी रीता सिंह के निधन पर शोक संतप्त परिवार से मिलकर सांत्वना दिया। मंत्री ने कहा कि रीता सिंह एक धर्मपरायण महिला थी। समाज में गरीबों के लिए उनका जीवन समर्पित था। महानगर अध्यक्ष अनुपम कुमार भी शोकाकुल परिवार से मिलकर अपनी श्रद्धांजलि दी। कहा कि इस कठिन घड़ी में पूरा महानगर जदयू परिवार इनके साथ है।
मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि वह दिवंगत आत्मा को शांति एवं शोकाकुल परिजनों को यह आघात सहन करने की शक्ति प्रदान करें। इस मौके पर महिला पोलेटेकनिक कालेज के प्राचार्य डा.वरूण कुमार राय, जदयू के पूर्व जिलाध्यक्ष रंजीत सहनी, जदयू के वरीय नेता गोपाल शाही,भाजपा नेता राकेश पटेल, जदयू नेता गोपाल शाही, रंजन ओझा, पंकज चौहान, मोहित कुमार, शत्रुंजन सिंह टनटन, राजू सिंह आदि शामिल रहे।
0 Comments