कुढ़नी। एईएनटी न्यूज़ नेटवर्क
किशुनपुर मधुवन पंचायत के मुरौल गांव में शनिवार को पति के निधन के वियोग में रोते-रोते पत्नी कि मौत हो गयी।
घटना के संबंध में किशुनपुर मधुवन पंचायत के मुखिया बशंत माझी ने बताया कि मुरौल गांव निवासी 60 वर्षी कैलाश बैठा का स्वभाविक निधन हो गया।
निधन के बाद हिन्दु रिति-रिवाज के अनुसार कैलाश बैठा को ग्रामीणों ने श्मशान घाट में जलाने लगा। लेकिन पति के वियोग में रोते-रोते 60 वर्षी पत्नी गुजरी देवी का भी पांच घंटे में निधन हो गया।
कैलाश बैठा के निधन के बाद उनको श्मशान घाट में जलाने के बाद ग्रामीणों स्नान कर रहे ही थे कि 60 वर्षी पत्नी गुजरी देवी का भी निधन हो गया।उस घटना के बाद लोगों ने कहा पति-पत्नी का रिश्ता इतना सुन्दर था ।जो चरितार्थ कर दिखा दिया।
0 Comments