Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

बिहार:बच्चों ने उठा ली पुस्तक की बोझ बोले स्कूल चले हम

 INT NEWS NETWORK 

-- राजकीय प्राथमिक विद्यालय कोईली मछुआ टोली में पुस्तक वितरण 

राजकीय प्राथमिक विद्यालय कोइली मछुआ टोला में बच्चों के बीच किताब वितरण किया गया। बच्चों में उत्साह दिखा।  प्रधानाध्यापक अमित कुमार झा  ने बताया कि विभाग की ओर से पुस्तक उपलब्ध कराया गया था। कहा कि उनके विद्यालय में पठन-पाठन के साथ खेल-कूद की गतिविधि भी चलती रहती है। बताया कि शिक्षा ही वह साधन है जिससे बच्चों का भविष्य का निर्माण संभव है। हमारे स्कूल के सभी बच्चे पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद में भी रुचि ले रहे है। किताब वितरण के दौरान बच्चों में बहुत उत्साह देखने को मिला। वे बड़ी उत्सुकता से अपनी-अपनी कक्षाओं की किताबें प्राप्त कर रहे थे।  

प्रधानाध्यापक ने बताया कि इस वर्ष बच्चों की उपस्थिति किताब लेने के समय पुराने वर्ष से अधिक रही। अभिभावक  भी अपने बच्चों को लेकर समय पर स्कूल आए। अभिभावकों ने कहा कि  सरकार के इस पहल से बच्चे को बेहतर लाभ मिल रहा है। 

प्रोजेक्ट आधारित काम बच्चों को बताया जाएगा 

प्राध्यापक अमित ने बताया कि  नए सत्र में बच्चों के शैक्षणिक स्तर को और बेहतर बनाने के लिए विशेष कक्षाएं, प्रोजेक्ट आधारित कार्य ,युटुब, कार्टून से शिक्षा के उपयोग को बढ़ावा दिया जाएगा। इसके साथ  खेल-कूद, नाटक,सांस्कृतिक कार्यक्रम जैसे गतिविधियां को बढावा दिया जाएगा।

अभिभावकों से नियमित संपर्क अभियान चलेगा 

नई योजना के बारे में प्रधानाध्यापक  ने बताया कि अधिक से अधिक बच्चों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए कुछ नई योजनाएं बना रहे हैं। जिसमें  अभिभावकों से नियमित संपर्क करना। मोबाइल से संदेश और काल के माध्यम से बच्चों की उपस्थिति पर नजर रखा जाएगा।  पुरस्कार वितरण किया जाएगा। अभिभावक-छात्र संवाद का आयोजन होगा।

Post a Comment

0 Comments