Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Muzaffarpur मड़वन : मैट्रिक-इंटर में टॉपर छात्र-छात्रा सम्मानित News

 एईएनटी न्यूज़ नेटवर्क, मुज़फ़्फ़रपुर

मड़वन प्रखंड के पकड़ी स्थित राज आर्यन कोचिंग सेंटर में रविवार को मैट्रिक-इंटर में अव्वल आये छात्रों को समारोहपूर्वक सम्मानित किया गया। 



  मुख्य अतिथि शिक्षाविद मो.नुमान एवं संचालक मो.सेराज ने 4 सौ से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को पुरस्कृत किया। बताया कि कोचिंग में पढ़ने वाले मैट्रिक के 42 छात्रों में से 38 ने प्रथम स्थान एवं 4 छात्रों ने द्वितीय स्थान जबकि इंटर में 22 में से 17 ने प्रथम स्थान जबकि 5 ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। मुख्य रूप से कोचिंग के टॉपर कहकशा खातून(442) एवं सानिया परवीन(412) शामिल है।

Post a Comment

0 Comments