INT NEWS NETWORK
-खास बातें
---दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और पड़ोसी नेपाल से अभिभावक करा रहे जनेऊ के लिए निबंधन
आईएनटी न्यूज़ नेटवर्क मुजफ्फरपुर:::
चाणक्य विद्यापति सोसाइटी इस साल 6 और 7 अप्रैल को यज्ञोपवीत पवित्र महोत्सव मनाएगी। आयोजन को लेकर समिति की बैठक हुई। अपने बच्चों के जनेऊ कराने के लिए दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, असम और पड़ोसी नेपाल से अभिभावक संपर्क कर रहे हैं। अभी तक 103 बरुआ का निबंधन हुआ है। आयोजन समिति 301 बरूआ के जनेऊ निबंधन के का लक्ष्य लेकर चल रही है। आयोजन को लेकर चाणक्य विद्यापति साेसाइटी की मालीघाट स्थित प्रधान कार्यालय में समीक्षात्मक बैठक की गई। जिसकी अध्यक्षता करते हुए पंडित विनय पाठक ने महोत्सव के सफल आयोजन पर विस्तृत चर्चा की। कहा कि अगले 07 अप्रैल, चैत शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि सोमवार को बीएमपी 6 दुर्गा मंदिर परिसर में यज्ञोपवीत महोत्सव- 2025 का आयोजन होगा। सर्वसम्मति से आयोजन समिति ने 301 बच्चों का यज्ञोपवीत संस्कार करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया। प्रधान कार्यालय में अब तक 105 बच्चों का निबंधन हो गया है। सोसाइटी के संरक्षक शंभूनाथ चौबे ने कहा कि आयोजन के लिए विभिन्न कार्यों के लिए समितियों का गठन किया है। यज्ञोपवीत महोत्सव के संस्कार समिति में पंडित नवीन झा, पंडित इंद्रकांत झा, पंडित चंद्रमणी पाठक, पंडित हरिशंकर पाठक को जिम्मेदारी सौंपी गई। इनके साथ 51 आचार्य भी संस्कार करने में सहयोग करेंगे। साेसाइटी की ओर से सनातन समाज के अधिक से अधिक बच्चाें का सामूहिक यज्ञोपवीत कराने कि अपील की गई।कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए संरक्षक मनमन त्रिवेदी, भुवनेश्वर झा, इंद्रकांत झा, संगठन प्रभारी अभय कुमार चौधरी, उपाध्यक्ष नवीन झा, सचिव पप्पू झा, पिंकू झा, कोशाअधय्छ् मनोज ठाकुर सुशील झा अशोक झा, सह संगठन मंत्री, शुशील झा, सतेन्द्र ठाकुर, चन्द्रमणी पाठक समेत अन्य ने बैठक में अपना विचार व्यक्त किए।
0 Comments