Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

बिहार:तेजस्वी की सरकार बनने से कोई माई का लाल नहीं रोक सकता', मोतिहारी में लालू यादव का दावा न्यूज़

 INT NEWS NETWORK 

INT team motihari:लालू यादव कल्याणपुर से राजद विधायक मनोज कुमार यादव के पिता स्व. कामरेड यमुना यादव की पुण्यतिथि पर कोटवा प्रखंड के जसौली जमुनिया में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने आये थे।इस दौरान उन्होंने लगभग आठ मिनट तक सभा को संबोधित करते हुए लोगों से चुनाव में तेजस्वी यादव के नेतृत्व में सरकार बनाने का आह्वान किया।लालू प्रसाद यादव ने पूर्व विधायक यमुना यादव को याद किया और उनके कार्यकाल के बारे में बताया। वहीं आगामी विधानसभा चुनाव में राजद को वोट देने की अपील भोजपुरी में करते हुए कहा कि तेजस्वी को मुख्यमंत्री बनाना है।कल्याणपुर से मनोज यादव के साथ जिला के सभी सीट पर जीत दिलाकर सरकार बनवाई।उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव का माई-बहन योजना बहुत अच्छी योजना है । संबंध में गांव-गांव तक लोगों को बताना है। उन्होंने पूर्व विधायक स्व यमुना यादव को महान समाजवादी नेता बताया। संबोधन के बाद वे विधायक मनोज कुमार यादव के आवास पर पहुंचे और पूर्व विधायक स्व. यमुना यादव की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि दी।राजद सुप्रीमो लालू यादव दोपहर करीब एक बजे मोतिहारी पहुंचे, उनके आगमन को लेकर राजद नेताओं और कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह दिख रहा था। लालू यादव को देखने और सुनने के लिए भारी भीड़ जुटी थी।


Post a Comment

0 Comments