INT NEWS NETWORK
INT team: बिहार में बीजेपी का चुनावी शंखनाद इसी महीने होने वाला है।केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बिहार दौरे पर आ रहे हैं।वे 30 मार्च को गोपालगंज में बड़ी रैली में भाग लेंगे।गृह मंत्री अमित शाह पटना में एनडीए नेताओं के साथ बैठक भी करेंगे। यह जानकारी गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने दी।दरअसल, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय गोपालगंज पहुंच सुप्रसिद्ध थावे भवानी के दरबार में पहुंचकर माता की पूजा अर्चना की उन्होंने सदर प्रखंड के चैनपट्टी स्थित न्यू पुलिस लाइन के पास कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया।गृह मंत्री 30 मार्च को गोपालगंज में गृह मंत्री अमित शाह एक विशाल सभा होगी।लोकसभा चुनाव के बाद बिहार भाजपा की ओर से 30 मार्च को गोपालगंज में पहली राजनीतिक रैली का आयोजन किया गया है। इस दौरे में गृह मंत्री पटना में एनडीए नेताओं के साथ बैठक भी करेंगे। बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित एनडीए के घटक दलों के वरिष्ठ नेता भी शामिल होंगे।
0 Comments