INT NEWS NETWORK
आईएनटी न्यूज़ नेटवर्क, मुजफ्फरपुर::: हरिसभा मध्य विद्यालय में फ्रेंड्स ऑफ नरेंद्र मोदी मुजफ्फरपुर के तत्वाधान में शहादत दिवस मनाया गया। वीर भगत सिंह सुखदेव और राजगुरु को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। वक्ताओ ने माँ भारती के स्वाधीनता महायज्ञ में अपने प्राणों को आहूत करने वाले शहीद भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव को शहीद दिवस याद करते हूए कहा की इन महान क्रांतिकारियों ने अपने शौर्य, पराक्रम व साहस से देश के करोड़ों युवाओं के मन में स्वाभिमान व क्रांतिभाव का संचार किया। उनके बलिदान ने राष्ट्रव्यापी स्वाधीनता आन्दोलन की अलख जगाई। राष्ट्र के लिए त्याग व समर्पण के प्रेरणास्रोत बनकर वे भावी पीढ़ियों को युगों-युगों तक मार्गदर्शित करते रहेंगे।कार्यक्रम की अध्यक्षता संजीव कुमार झा , संचालन सिद्धार्थ सूरी और धन्यवाद ज्ञापन रंजन ओझा ने किया।इस मौके पर पर हरिसभा दुर्गापूजा के अध्यक्ष दुर्गापद दास, राकेश पटेल, अधिराज किशोर, पंकज प्रकाश, राजा सिंह, प्रशांत राज,रवि गुप्ता,मुकेश लाल गुप्ता,विकास शर्मा, आकाश पटेल, पंकज चौहान, मोहित कुमार, विश्वास कुशवाहा,आकाश पांडे, बसंत कुमार, नीलमणि सिन्हा, सुभाशीष बोस,देवाशीष घोष, रमन मिश्रा, झूमा दास,आदर्श कुमार,श्रेयस झा सहित अन्य लोग उपस्थित थे
0 Comments