Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

खुशखबरी : छठ पर बिहार के एफपीओ किसानों को उपलब्ध कराएगी क्षेत्रीय उत्पाद पूजन सामग्री

आईएनटी न्यूज़ नेटवर्क, मुज़फ़्फ़रपुर

मड़वन। मुज़फ़्फ़रपुर

प्रखंड के रेपुरा स्थित फेड फार्मर्स उत्पाद संगठन की ओर से राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमे बिहार के कई जिलों के एफपीओ प्रतिनिधियों व उत्पाद कंपनियों ने भाग लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महंत मृत्युंजय दास व संचालन हर्षवर्धन मिश्रा सीईओ युवा खेतिहर किसान उत्पादक संगठन ने किया। 



  इस दौरान छठ पूजन में प्रमुख रूप से क्षेत्रीय उत्पाद का प्रमुखता से उपयोगिता पर फ़ोकस करते हुए एफपीओ से एफपीओ व्यापार करने का निर्णय लिया गया। जिसमे उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, पश्चिम बंगाल, झारखंड प्रदेशो से सामग्री के आदान-प्रदान पर सहमती बनी। जिसमे मुख्य रूप से एफपीओ द्वारा छठ सामग्री गन्ना, नारियल, सेव, संतरा, नीबू, अदरक, हल्दी, बॉस निर्मित दौरा, सुप, डगरा, अन्नानास, सिघाड़ा, अंगूर, कच्ची हल्दी, गुड़ आदि छठ पूजन में उपयोग होने वाले समस्त उत्पाद को एफपीओ के माध्यम से छठ व्रतियों के बीच वितरण किया जाएगा।



  बिहार के सभी जिलों में खुलेगा तेजस्वी किसान मार्ट-

   निर्णय लिया गया कि बिहार के सभी जिलों में एफपीओ द्वारा किसान मार्ट की स्थापना की जाएगी। जहाँ छठ पूजन सामग्री उपलब्ध रहेगा।

 इस कार्यक्रम के संचालन के लिए संचालन समिति का गठन किया गया। जिसमें महंत मृत्युंजय दास को प्रमुख बनाया गया। वही हर्षवर्धन मिश्र, विभु दुबे, सुनील कुमार सरोज, सुभाष, भाग्यनारायन को सर्व सहमति से सह प्रमुख बनाया गया। यह निर्णय बिहार प्रदेश के प्रभारी देव शंकर उर्फ गुड्डू सिंह के द्वारा घोषित किया गया।



   मुख्य अतिथि के रूप में ई. प्रकाश पाण्डेय, विशिष्ट अतिथि देव शंकर (गुड्डू) सिंह, राधेश्याम सिंह, नंदलाल गुप्ता, अंकित सिंह, रमेश कुमार, विभु दुबे, राकेश कुमार, मणि भूषण शर्मा, सुशील कुमार, रामस्वार्थ राय, रवि कुमार, मनोज कुमार यादव, रामनवमी ठाकुर, प्रिंस कुमार आदि थे।

Post a Comment

0 Comments