आईएनटी न्यूज़ नेटवर्क, मुज़फ़्फ़रपुर
मुजफ्फरपुर जिले के सरैया प्रखंड अंतर्गत राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय नवादा में मंगलवार को छठ पूजा महोत्सव का आयोजन किया गया। महोत्सव के अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने छठ पूजा की महत्ता को दर्शाते हुए आकर्षक झांकी प्रस्तुत किया। महोत्सव का शुभारंभ बीडीओ डॉ. भृगुनाथ सिंह, बीईओ मंजू कुमारी, मुखिया महेश ठाकुर व एचएम पंकज राकेश ने संयुक्त रूप से किया।
तत्पश्चात छात्र-छात्राओं ने जीवंत झांकी प्रस्तुत किया। माथे पर सजी हुई दउरा लेकर छात्र-छात्राओं की टोली सड़क से होकर विद्यालय परिसर स्थित कृत्रिम घाट पर पहुंची। जहां पर विशाल, कृष्णा, रितु, अनुज्ञा, मिक्की, सपना, अमृता, स्वाति, बंदना, रजनी और करीना ने विधिवत छठी मईया की आराधना किया। उसके बाद अभियांशु, जूली, तन्नू, सौम्या, कोमल आदि ने सहयोगियों की मदद से अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया।
अन्य छात्राओं द्वारा गायी जा रही छठ की पारंपरिक गीतों से वातावरण छठमय बना रहा। मौके पर उपस्थित छात्रों, अभिभावकों व स्थानीय लोगों ने मंत्रमुग्ध होकर झांकी का आनंद उठाया।
बीडीओ डॉ. बीएन सिंह ने बच्चों की अप्रतिम प्रयासों और प्रदर्शन की प्रशंसा कर, उनका उत्सावर्धन करते हुए कहा कि दीपोत्सव और छठ महापर्व हमारी परम्पराओं और विरासत को संजोए रखता है। जिससे अनेकता में एकता मिलता है। बीईओ मंजू कुमारी ने छठ महोत्सव में छात्र–छात्राओं के उत्साहपूर्वक भाग लेने हेतु जमकर प्रशंसा किया। साथ हीं कहा कि इस तरह की अतिरिक्त गतिविधियों का आयोजन विद्यालय स्तर पर होने से छात्र-छात्राओं का मनोबल बढ़ता है तथा वो और भी बेहतर करने का प्रयास करते हैं। एचएम पंकज राकेश ने अभिभावकों व छात्रों को दीपावली व छठ की शुभकामनाएं देते हुए सभी प्रतिभागियों को अपना शुभाशीष प्रदान किया। साथ हीं कहा कि जिस प्रकार दीप अंधकार दूर करते हैं, ठीक उसी प्रकार छोटे छोटे प्रयासों से बड़ी कठिनाइयों को भी दूर किया जा सकता है।
इस दौरान मुखिया महेश ठाकुर ने छठ व्रती छात्र-छात्राओं को चुनरी ओढ़ा कर सम्मानित किया। मौके पर समाजसेवी शशिभूषण राय, रिंकू सिंह, संतलाल पासवान, जागा पासवान, शिक्षक हरिनारायण सिंह, श्यामलाल राम, दिनकर कुमार, अजित कुमार, रागिनी कुमारी, निगीता कुमारी, भीष्म कुमार सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।
0 Comments