Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

रेपुरा चकबरकुर्वा में 12 नवंबर को होगा ध्वजारोहण, तैयारी जोरों परNews

INT न्यूज़ नेटवर्क, मड़वन(मुज़फ़्फ़रपुर)

मड़वन प्रखंड के रेपुरा ब्रह्मस्थान परिसर में रविवार को श्रीश्री 108 श्री शत् चंडी महायज्ञ एवं रामकथा को लेकर यज्ञ कमिटी के सदस्यों की एक बैठक  रामचंद्र चौधरी की अध्यक्षता में हुई। 



बैठक में आगामी  12 नवंबर को एकादशी को ध्वजारोहण का निर्णय लिया गया। इस दौरान ध्वजारोहण के पूर्व नगर भ्रमण करने का भी निर्णय लिया गया। 



इस दौरान आसपास के जगहों की साफ-सफाई कराने व यज्ञ की तैयारी पर रणनीति तय की गई। मौके पर यज्ञ समिति के  सचिव महंत मृत्युंजय दास, संजय कुमार, अजय ठाकुर, लखिन्द्र चौधरी समेत दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे। जानकारी हो कि आगामी वर्ष 30 मार्च से 07 अप्रैल तक यज्ञ का आयोजन किया जाएगा।

Post a Comment

0 Comments