Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

वाराणसी-अयोध्या की तर्ज पर मुजफ्फरपुर में भी गूंजेंगे वैदिक मंत्र

 INT NEWS NETWORK 

--वेद विद्यालय सह कर्मकांड प्रशिक्षण केंद्र गुरुकुलम का  शुभारंभ ,वेदमन्त्र से गूंज रहा परिसर

आईएनटी टीम, मुजफ्फरपुर ::

काशी और अयोध्या की आध्यात्मिक परंपरा को आगे बढ़ाते हुए अब मुजफ्फरपुर में भी वैदिक मंत्रोच्चार की दिव्य ध्वनि सुनाई देगी। विद्या वाचस्पति नंदकिशोर पांडेय सेवा फाउंडेशन की पहल पर वेद विद्यालय सह कर्मकांड प्रशिक्षण केंद्र गुरुकुलम का शुभारंभ किया गया। इस केंद्र के माध्यम से वेदों के प्रचार-प्रसार के साथ-साथ कर्मकांड का विधिवत प्रशिक्षण दिया जाएगा।

फाउंडेशन के निदेशक आशुतोष दत्त पाराशर ने बताया कि मुजफ्फरपुर के आसपास के कई जिलों में वेद विद्यालय एवं कर्मकांड प्रशिक्षण केंद्र पहले से संचालित हैं, लेकिन मुजफ्फरपुर जिला अब तक इससे वंचित था। इस कमी को दूर करने के उद्देश्य से इस गुरुकुलम की स्थापना की गई है। उन्होंने कहा कि

यहां योग्य एवं अनुभवी आचार्यों के सानिध्य में छात्र वेदाध्ययन करेंगे और वेदपाठी के रूप में प्रशिक्षित होंगे। इससे न केवल सनातन संस्कृति को बल मिलेगा, बल्कि युवाओं को संस्कारयुक्त शिक्षा भी प्राप्त होगी। इस अवसर पर नंदकिशोर पांडेय स्मृति संस्थान वेद विद्यालय, लखनऊ के प्राचार्य पंडित महामाया दत्त पाराशर, गायत्री वेद विद्या फाउंडेशन, तेलंगाना के प्राचार्य पंडित आदित्य पाठक, वेद विभूषण मोहित पांडेय, बाबा गरीबनाथ मंदिर के महंत परिवार से पंडित संतोष पाठक सहित वेद विद्यालय लखनऊ के अनेक छात्र उपस्थित रहे। इसी अवसर पर वेद विभूषण पंडित रोहित पाठक को वेद अध्यापक के रूप में विधिवत नियुक्त किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित विद्वानों ने इस पहल की सराहना करते हुए इसे सनातन संस्कृति के संरक्षण एवं संवर्धन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया। कार्यक्रम में कई गणमान्य नागरिक, श्रद्धालु एवं समाजसेवी भी मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments