Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Muzaffarpur : पताही में एनएच पर जलापूर्ति पाइप फूटा, लोगों में आक्रोश News

राकेश झा 'हलचल', मुज़फ़्फ़रपुर

INT News Network

मुज़फ़्फ़रपुर/रेवा रोड एनएच 722 में पताही रामजानकी मंदिर के समीप एनएच पर पाइप क्षतिग्रस्त हो गया है। इससे पानी के बहाव के कारण सड़क भी कुछ दूरी तक क्षतिग्रस्त हो गया है। जिस कारण आये दिन यहां दुर्घटनाएं घटित होती रहती है। 



इसको लेकर स्थानीय लोगो ने कई बार पीएचईडी के अधिकारियों को सूचना दी पर कोई रेस्पॉन्स नही लिया जा रहा है।



 इससे आज़ीज़ स्थानीय लोगो ने गुरुवार को पूर्व जिलापार्षद कुमोद पासवान के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन किया। चुलबुल ठाकुर, मुकुंद कुमार, शशिभूषण, मो.सत्तार, अखिलेश ठाकुर, अर्जुन कुमार, राजकुमार शुक्ला समेत दर्जनों का कहना था कि जलापूर्ति पेयजल योजना पीएचईडी से पताही चौक के आसपास वार्ड 7, 12, 13, 14 और 15 के महमदपुर पताही, पताही विश्वनाथ, हरि पताही, पताही जगरनाथ आदि जगहों पर पानी की आपूर्ति होती है। 



वही पाइप क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण परेशानी हो रही है। लोगो ने चेतावनी दी कि एक सप्ताह के अंदर अगर विभाग द्वारा ठीक नही कराया जाता है तो हमलोग पीएचईडी के कार्यालय पर तालाबंदी करने को बाध्य होंगे।

Post a Comment

0 Comments