INT News Network, Muzaffarpur
चाणक्य विद्यापति सोसाइटी की ओर से किया गया अभिनंदन
समारोह शामिल हुए विभिन्न संगठन के प्रतिनिधि आचार्य व पुरोहित
मुजफ्फरपुर::: केंद्रीय कोयला एवं खनन राज्य मंत्री बनने के बाद सतीश चंद्र दुबे आज पहली बार मुजफ्फरपुर पहुंचे। मुजफ्फरपुर में चाणक्य विद्यापीठ की ओर से उनका भव्य अभिनंदन किया गया।फूल माला के साथ शख--परशुराम फारसा देकर सम्मानित किया गया।
रेणुका पैलेस खबरा में आयोजित सम्मान समारोह में 91 किलो लड्डू से उन्हें तराजू पर तौला भी गया। लड्डू को प्रसाद स्वरूप सभी लोगों ने ग्रहण किया। केंद्रीय राज्य मंत्री ने आयोजन के लिए चाणक विद्यापति सोसाइटी परिवार के प्रति आभार जताया। मीडिया से बात करते हुए मंत्री सतीश चंद्र दुबे ने कहा कि बिहार में भी कोयला खदानों की पड़ताल की जा रही है । उसके विकास के लिए काम किया जा रहा है। कहां की भाजपा का कार्यकर्ता बूथ प्रबंधन बेहतर करता है। इसलिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस मंत्रालय की जवाबदेही दी है उसका बेहतर प्रबंधन किया जाएगा। इसके साथ कहा कि जो भी सजग आदमी व राजनेता समाज का विकास नहीं करेगा वह कभी भी देश का विकास नहीं कर सकता। इसलिए वह सभी समाज और देश की चिंता करते हैं । सबका साथ, सबका विकास व सबका विश्वास के मूल मंत्र पर काम कर रहे हैं। बाबा गरीब नाथ मंदिर का भी विकास पर काम किया जाएगा। वहीं पुल गिरने को लेकर भी कहा कि बिहार में पुल गिर रहे है, इसकी जांच सरकार करा रही है। कार्यवाही भी हो रही है। कार्यक्रम की अध्यक्षता व संचालन सोसाइटी के अध्यक्ष पंडित विनय पाठक तथा स्वागत आध्यात्मिक गुरु पंडित कमलापति त्रिपाठी प्रमोद ने की। सीसाईटी की ओर से संरक्षक शंभू नाथ चौबे, मनमन त्रिवेदी, शंभू नाथ मिश्र,तेज नारायण झा उर्फ तेजू भाई, अजयनंद झा, अखंड भारत पुरोहित महासभा के अध्यक्ष पंडित हरिशंकर पाठक आदि ने माला, अंगवसत्र, परशुराम फरसा भेंट किया। आचार्य राघवेंद्र मिश्र, आचार्य संजय तिवारी, आचार्य अभिषेक पाठक ,संत अमरनाथ के नेतृत्व में वेद मंत्रोचार व पुष्प वर्षा के बीच मंत्री दूबे का अभिनंदन किया गया।
दिया मांग पत्र
मैथिली परिषद की ओर से अध्यक्ष बेबी चौधरी, कोषाध्यक्ष सुरेंद्र ठाकुर, कार्यकारी अध्यक्ष डा अश्वनी वर्मा, महासचिव अजयानंद झा ने केंद्रीय राज्य मंत्री को एक मांग पत्र सोपा। जिसमें मैथिली परिषद के भवन निर्माण के लिए सहयोग की मांग की।
यह हुए शामिल
इस मौके पर बगहा के विधायक राम सिंह, भूमिहार ब्राह्मण सामाजिक फ्रंट के केंद्रीय मंत्री धर्मवीर शुक्ला, शिक्षाविद ज्योतिषाचार्य आनंद कुमार द्विवेदी, बेतिया के पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष रेणु देवी, भाजपा नेता प्रदीप दुबे छात्र हम के प्रदेश अध्यक्ष संकेत मिश्रा, समाजसेवी सांतुन सत्यम तिवारी, मनीष शुक्ला, वेदप्रकाश, किशोर कुमार, गुड्डू मिश्रा, श्रेष्ठ मिश्रा, निगम पार्षद जीवेश मिश्रा, विशाल झा आदि शामिल रहे।
0 Comments