INT NEWS- NETWORK
Shubham tiwari INT TEAM----अखंड भारत पुरोहित महासभा ने मंत्री बनने पूजा कर, उडाया अबीर गुलाल
----पीएम मोदी के शपथ व राजभूषण चौधरी को मंत्री बनाने पर बांटी मिठाई
Shubham tiwari मुजफ्फरपुर : अखंड भारत पुरोहित महासभा मुजफ्फरपुर की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मंत्रिमंडल समेत शपथ लेने पर बधाई समारोह का आयोजन किया गया। मुजफ्फरपुर में मां खंडेश्वरी दुर्गा मंदिर ब्रह्मपुरा थाना चौक पर प्रधान पुजारी आचार्य रणजीत मिश्रा की अध्यक्षता में बधाई समारोह का आयोजन किया गया।
अखंड भारत पुरोहित महासभा की ओर से पूजा-अर्चना व अबीर गुलाल लगाकर खुशियां बांटी गई। महासभा के संस्थापक पंडित हरिशंकर पाठक ने कहा कि सांसद सतीशचन्द्र दूबे को मंत्री बनाकर प्रधानमंत्री ने पुरोहित समाज को सम्मान दिया। सांसद सतीशचन्द्र दुबे सनातन समाज के संरक्षक और सभी लोगों के मददगार रहे हैं। पीएम मोदी के मूल मंत्र सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास को अपने राजनीति जीवन का आधार माऩते हैं। पंडित पाठक ने कहा कि उनके मंत्री बनने से बिहार के विकास को गति मिलेगी।वह लगातार मुजफ्फरपुर आते रहे है।पंडित सतीशचन्द्र दूबे व मुजफ्फरपुर सांसद राजभूषण चौधरी को केन्द्रीय मंत्री बनने पर चाणक्य विद्यापति सोसाइटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबा गरीबनाथ मंदिर के प्रधान पुजारी पंडित विनय पाठक, उत्तर बिहार विद्वत परिषद के अध्यक्ष आध्यात्मिक गुरु पंडित कमलापति त्रिपाठी प्रमोद, बाबा विश्वेश्वर नाथ मंदिर के संस्थापक अधिवक्ता अरुण पांडेय , भाजपा नेता केशव चौबे, वरीय पत्रकार अमरेंद्र तिवारी, छात्र हम के प्रदेश अध्यक्ष संकेत मिश्रा जनता दल यू के युवा नेता कुंदन शांडिल्य ने बधाई दी है।महासभा संस्थापक पंडित हरिशंकर ने कहा कि बहुत जल्द मंत्री सतीशचन्द्र दूबे व सीतामढी के सांसद देवशचन्द्र ठाकुर, दरभंगा के सांसद गोपाल जी ठाकुर, बिहार सरकार के मंत्री नीतीश मिश्रा, मंत्री मंगल पांडेय का अभिनंदन समारोह किया जाएगा।
तीसरी बार मोदी ने शपथ ली, मजबूत होगा देश
अखंड भारत पुरोहित महासभा की ओर से मुजफ्फरपुर में पीएम नरेन्द्र मोदी को तीसरी बार पीएम बनने के साथ मंत्रीमंडल में पुरोहित महासभा के संरक्षक सतीशचन्द्र दूबे तथा स्थानीय सांसद राजभूषण चौधरी को मंत्री बनाए जाने पर खुशियां बांटी। मां खंडेश्वरी दुर्गा मंदिर मंदिर प्रांगण में महासभा की ओर से शपथ ग्रहण के शुभ अवसर पर विधिवत या सभी देवी देवताओं के साथ माता खंडेश्वरी की पूजन कर एक दूसरे दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर शुभकामनाएं दी गई। यहां पर मुख्य रूप से संस्थापक पंडित हरिशंकर पाठक आचार्य अमित मिश्रा, ओम प्रकाश शर्मा, आचार्य प्रेमनाथ मिश्रा, आचार्य बालेश्वर मिश्र, आचार्य कुंदन पाठक, लक्ष्मी शर्मा, राजेंद्र शर्मा, दिनेश, अनिल शर्मा आदि शामिल रहे।
0 Comments