Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

MUzaffarpur जेपी सेनानी व पूर्व विधानसभा प्रत्याशी राजीव लोचन राणा की मनाई गई 8वीं पुण्यतिथि News

आईएनटी न्यूज़ नेटवर्क, मुज़फ़्फ़रपुर



मुज़फ़्फ़रपुर/भाजपा गरीबनाथ मंडल के कार्यकर्ताओं द्वारा बुधवार को बालुघाट में जेपी सेनानी व पूर्व विधानसभा प्रत्याशी राजीव लोचन राणा की 8वीं पुण्य तिथि मनाई गई। मौके पर उपस्थित गरीब नाथ मंडल के पूर्व मंडल अध्यक्ष सह जिला कार्यसमिति सदस्य प्रणव भूषण मोनी ने कहा कि राणा साहेब समाजवादी नेता थें। उनका पूरा जीवन संघर्ष से भरा रहा। वो जीवनभर गरीबों और मलजुमो के मददगार रहें। 

गरीबनाथ मंडल अध्यक्ष धीरज सिंह ने कहा कि राणा जी अदभुत प्रतिभा के धनी थे। उनको उनके व्यवहार कुशलता के लिए जाना जाएगा।

मौके पर उपस्थित उनके पुत्र और भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता प्रद्युम्न राणा ने कहा कि मेरे पिता एक समाज के लिए हमेशा तत्पर रहते थे।



वो स्वतंत्रता सेनानी के पुत्र थे। जेपी मूवमेंट के समय वह राय बहादुर टुनकी साह होमियोपैथिक कॉलेज के छात्र थे।लोकनायक जयप्रकाश नारायण से प्रेरित होकर वे जेपी आंदोलन में  सक्रिय हुए। इस दरमियान उन्हें दो बार जेल भी जाना पड़ा। वे भटौलीया  पंचायत के दो बार कोऑपरेटिव सेक्रेटरी भी रहे। वे अपने जीवन काल में कई सामाजिक और राजनीतिक पदों पर भी रहे। वे हमेशा गरीब और मजलूमों के साथ रहे। उनकी आवाज बने। वे झुग्गी झोपड़ी एसोसियेशन, रिक्शा टेम्पु चालक संघ, फुटपाथ मजदूर संघ के अध्यक्ष रहे। वे कस्तूरबा गांधी महाविद्यालय के सचिव, असैनिक होमगार्ड संगठन के तिरहुत प्रमंडल के अध्यक्ष, जनता पार्टी में बिहार प्रदेश के उपाध्यक्ष, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य सहित कई पदों पर रहे। वे पूर्व रक्षा मंत्री जॉर्ज साहब और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री स्व०कर्पूरी ठाकुर के काफी करीबी थे। जनता पार्टी की टिकट से वे पूर्वी चंपारण के गोविंदगंज और मुजफ्फरपुर के मीनापुर विधानसभा से दो बार प्रत्याशी भी रहे। उन्होंने अपना जीवन समाज के प्रति समर्पित कर दिया था। मुजफ्फरपुर में वे स्व. शारदा मल, स्व.कमलू बाबू स्व.विनय भूषण, स्व.अचल जी जैसे महान समाजवादी विभूतियों के साथी थें।



   कार्यक्रम का संचालन मंडल के उपाध्यक्ष आशीष राज सूरी तथा समापन महामंत्री बूम बूम गुप्ता द्वारा किया गया।

श्रद्धांजलि देने वालों में स्वच्छता प्रकोष्ठ के जिला संयोजक उदय शंकर सिंह, मंडल उपाध्यक्ष अनुमान कुमार, मंत्री राहुल राय, आशुतोष शर्मा, अजय राणा, अंकित राणा, आकाश राज, ईशान शर्मा, बिट्टू आदि थे।

Post a Comment

0 Comments