आईएनटी न्यूज़ नेटवर्क, मुज़फ़्फ़रपुर
मुज़फ़्फ़रपुर के मुक्तिधाम परिसर स्थित अप्पन पाठशाला में शुक्रवार को जिज्ञासा समाज कल्याण केंद्र की ओर से कानूनविद स्व. रामकरण सिंह का 24वीं स्मृति पर्व मनाया गया। कार्यक्रम संयोजक सुमित कुमार ने उनके व्यक्तित्व के बारे में विस्तृत चर्चा की। उनके द्वारा शिक्षा के लिए समाज में किए गए कार्यों को बताया जो हम लोगों के लिए अनुकरणीय है।
कहा कि शिक्षा से राष्ट्र का निर्माण होता है। इस पाठशाला में रामकरण सिंह की पुण्यतिथि स्मृति पर्व के रूप में मनाया जाता है। उनका शिक्षा के क्षेत्र में काफी योगदान रहा है।इसलिए इस कार्यक्रम में वर्ग 7, 8 और 9 के बच्चों को किताब, 20 बड़े छात्रों को पांच-पांच कॉपी एवं कलम वही छोटे 90 छात्रों को कॉपी, पेंसिल रबड़, गुड इंग्लिश की किताबें दी गई। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से छात्र हम के प्रदेश अध्यक्ष संकेत मिश्रा , पीएनएस के निदेशक सत्यपाल, नरेंद्र कुमार, अभिराज कुमार, दीपू कुमार, अशोक कुमार, रवि कुमार, ई.सुमित कुमार सहित सभी ने उन्हें पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
0 Comments