Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Muzaffarpur कुढ़नी में विश्व रेबीज दिवस पर प्रभातफेरी निकाल किया गया जागरूक News

 आईएनटी न्यूज़ नेटवर्क, कुढ़नी/मुज़फ़्फ़रपुर



कुढ़नी : प्रगति ग्रामीण विकास समिति एवं हयफेर इंटरनेशनल के सहयोग से गुरुवार को कुढ़नी प्रखंड के बंगरा हरदास गाँव में विश्व रेबीज दिवस मनाया गया। सुबह से विभिन्न गांवों में प्रभातभेरी के माध्यम से कुत्ते के काटने एवं उसके उपचार के बारे में समुदाय को जागरूक किया गया। प्रभातफेरी के बाद राधे प्रगति के सदस्य पूनम देवी के दरवाजे पर एक बैठक आयोजित की गई। 



बैठक में प्रीति, गूंजा दास, राकेश कुमार एवं विरेन्द्र कुमार ने उपस्थित ग्रामीणों को बताया कि कुता के काटने पर झार फूंक नहीं करवाना चाहिए। इसके लिए तुरंत बाद नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र या किसी अच्छे अस्पताल मे जाकर इलाज करवाना चाहिए। बैठक में यह चर्चा किया गया कि सभी प्रकार के कुता चाहे पालतू हो या सड़क पर घूमने वाले को एंटी रेबीज का टिका लगवाना चाहिए। टिका लगे हुए कुत्ते के काटने से रेबीज फैलने का खतरा कम होता है।

Post a Comment

0 Comments