आईएनटी न्यूज़ नेटवर्क/मुज़फ़्फ़रपुर
सिविल कोर्ट परिसर में स्थित बार लाइब्रेरी में मंगलवार को जेंडर इक्वलिटी इन लीगल प्रोफेशन विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया। वर्तमान समय में महिलाएं काफी संख्या में कानूनी पेशा को अपना रही हैं पर अभी भी उन्हें काफी चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। अपनी कई खूबियों के बावजूद यह पेशा लंबे समय से रूढ़िवाद तथा लैंगिक असमानता का गढ़ रहा है।
शिविर का उद्घाटन पटना हाई कोर्ट की अधिवक्ता अर्चना सिंन्हा, शमा सिन्हा तथा अनुराधा सिंह एवं जिला बार एसोसिएशन की उपाध्यक्ष डा संगीता शाही ने संयुक्त रूप से किया। वरीय अधिवक्ता किरण कुमारी, निभा कुमारी, रेणु शुक्ला, आशा झा, डा रंजना कुमारी ने कहा कि कानूनी पेशा में महिलाओं को एकजुट होकर संरचनात्मक एवं सामाजिक बुराई के विरुद्ध संघर्ष करना होगा। अध्यक्षता वरीय अधिवक्ता मुन्नी चौधरी ने किया। कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने कहा कि महिला वकीलों को पूर्वकल्पित धारणाओं के आधार पर भेदभाव का सामना करना परता है उन्हे सुरक्षित कार्यस्थल प्रदान करना प्रशासन की जिम्मेदारी है। इस अवसर पर बिहार फेडरेशन ऑफ वोमेन लायर्स की जिला शाखा का उद्घाटन करते हुए संगीता शाही को जिला प्रभारी मनोनित किया गया।
अतिथियों का स्वागत स्वेता कुमारी, लवली कुमारी, प्रीति रजक, ऋचा स्मृति, कल्याणी कपूर, वंदना प्रीतम ने किया।
धन्यवाद ज्ञापन डा. रंजना एवं नयनतारा जायसवाल ने किया।संचालन किरण झा ने किया।
0 Comments