Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Mfbh : हमारी आवाज़ कार्यक्रम में आईटी मंत्री ने कहा ग्रामीण पत्रकारिता कार्य चुनौतीपूर्ण News

हमारी आवाज में पत्रकारों को किया गया सम्मानित

हर प्रखंड में पत्रकार मीडिया सेंटर खोलने की उठी आवाज

आईएनटी न्यूज़ नेटवर्क, पटेढ़ी, हाजीपुर(वैशाली)



हाजीपुर। ग्रामीण पत्रकार का कार्य चुनौतियों से भरा है। उनको घर परिवार के साथ समाज व प्रशासन से जूझना पड़ता है। ग्रामीण पत्रकार की समस्या का निदान सरकार प्राथमिकता के साथ करेगी। उक्त बातें सूबे के आईटी मंत्री मो. इसराइल मंसूरी ने कही।उन्होंने कहा कि मीडिया फॉर बार्डर हार्मोनी पत्रकार समाज का सच्चा हितैषी है। संगठन की मांग पर पत्रकार बीमा योजना, पत्रकार पेंशन योजना, 36 ज़िलों में प्रेस  क्लब का निर्माण कराया गया है।पत्रकारों को आश्वश्त किया कि सरकार आगे भी संगठन की जो मांग है उसे पूरा करेगी। वैशाली जिले के सराय टॉल प्लाजा के पास हमारी आवाज कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन भारत नेपाल मैत्री सम्बन्ध के साथ पत्रकारों के हित मे कार्य कर रही मीडिया फॉर बार्डर हार्मोनी द्वारा किया गया। कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन  बिहार सरकार के आईटी मंत्री इस्राईल मंसूरी, विधायक संजय प्रसाद सिंह ,‌विधायक निरजन राय, विधायक वीणा सिंह , मदरसा बोर्ड के सदस्य शब्बीर अहमद, सीमा जागरण मंच के प्रांत प्रभारी महेश अग्रवाल ने संयुक्त रूप से दीप प्रवजल्लित  कर किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार सुरेंद्र मानपुरी ने किया। आगत अतिथियों का स्वागत सरंक्षक मोहन कुमार सुधांशु, अनिल कुमार सिंह, शैलेन्द्र कुमार पांडेय, अनिरुद्ध राजा, ब्रजेश कुमार सिंह, नवनीत कुमार, राजन कुमार ने शॉल व मोमेंटो भेंट कर किया। कार्यक्रम का विषय प्रवेश वरीर पत्रकार व भारत मैत्री दूत अमरेंद्र तिवारी ने किया। कार्यक्रम में महिला पत्रकार रेणु सिंह, गोरौल नगर पंचायत के उपमुख्य पार्षद धनमन्ती देवी, लोकगायिका सपना राय, महिला विकास मंच के सोना सरिता, महनार के नगर परिषद उपसभापति रोमा यादव को शॉल व मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। 



  कार्यक्रम में पहुचे विधायक वक्ताओं ने पत्रकार के कार्य को चुनौती पूर्ण कहते हुए उनके नौ सूत्री मांगों को पूरा करने का अस्वाशन दिया। कार्यक्रम में पत्रकार दिलीप कुमार, सतेंद्र कुमार सिंह, चितरंजन कुमार सिंह, विक्रम कुमार, सहित नेपाल, मुजफ्फपुर ,सारण, अररिया, पूर्बी चंपारण, पश्चिमी चंपारण व वैशाली जिले के विभिन्न प्रखंडो के पत्रकार शामिल हुए। कार्यक्रम का संचालन किशलय किशोर ने किया। वही धन्यवाद ज्ञापन वैशाली जिलाध्यक्ष प्रभात कुमार ने किया।



      मीडिया फॉर बॉर्डर हार्मोनी ने नौ सूत्री मांग को रखा, जिसमे अररिया के पत्रकार विमल मंडल की हत्या अपराधियों ने गोली मारकर की थी। पीड़ित परिवार की सुरक्षा, 25 लाख मुआवजा, मृतक के बच्चों को सरकारी खर्च पर पढ़ाई की व्यवस्था करने, अपराधियों को स्पीडी ट्रायल चला कर सजा दिलाई जाय। राष्ट्रीय व राज्य स्तर पर पत्रकार संरक्षण आयोग का गठन किया जाय। आयोग के गठन से पत्रकारों को संवैधानिक संरक्षण मिल पायेगा। राष्ट्रीय व राज्य स्तर मान्यता प्राप्त पत्रकारों के चयन में कोटा सिस्टम को समाप्त किया जाय। 



बिहार में सभी ग्रामीण, प्रखंड अनुमंडल व जिला स्तरीय व स्वतंत्र पत्रकारों की निगरानी में एक कमिटी का गठन किया जाए। पत्रकारों के कल्याण के लिए जिला स्तर पर पत्रकार राहत कोष का गठन सरकार करे ताकि आपात स्थिति हत्या, दर्घटना, गंभीर रूप से बीमार होने पर उनको तत्काल मदद मिल सके। सभी अनुमंडल व प्रखंड मुख्यालय में तत्काल मीडिया सेन्टर खोला जाए। जहाँ संवाद संकलन पत्रकार कर सके। पत्रकारों को कैमरा, लैपटॉप, मोबाईल बाइक के लिए सरकार बिना ब्याज के राशि उपलब्ध करावें ।भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एन. एच. ए. आई) की ओर से संचालित बिहार के सभी टॉल टैक्स पर पत्रकारों के वाहन का टैक्स माफ किया जाए।मुजफ्फरपुर सहित बिहार के सभी जिलों में बनकर तैयार प्रेस क्लब को अभिलंब खोला जाए। जैसे मांग शामिल है।

Post a Comment

0 Comments