काजल कुमारी/आईएनटी न्यूज़ नेटवर्क, मड़वन(मुज़फ़्फ़रपुर)
मुज़फ़्फ़रपुर/मड़वनप्रखंड के बड़कागांव स्थित शहीद स्थल पर सोमवार को 1857 के 28 शहीदों के याद में शहादत दिवस मनाया गया।
मौके पर आईटी मंत्री मो.इस्राईल मंसूरी व पूर्व मंत्री सुरेश शर्मा ने शहीदों के स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर आईटी मंत्री ने कहा कि शहादत देने वाले बड़कागाँव के वीर सपूत अविस्मरणीय है। शहादत दिवस प्रत्येक वर्ष सरकारी आयोजन के रूप में हो इसको लेकर मुख्यमंत्री से पहल की जाएगी। उन्होंने लगातार इस आयोजन के लिए स्थानीय गौरव कुमार की जमकर प्रशंशा की।
वही पूर्व मंत्री सुरेश शर्मा ने शहीदों के घर के मिट्टी को एकत्रित कर दिल्ली में कर्तव्य पथ पर अमृत वाटिका में भेजने की बात कही। उन्होंने कहा कि शहादत देने वाले वीरों को कभी भुलाया नही जा सकता। इससे पहले सभी ने शहीदों की बेदी पर कैंडल जला उन्हें श्रद्धांजलि दी।
मौके पर विश्वपाल राय, बलराम तिवारी, श्रीकांत तिवारी, फुलेश्वर सिंह, अविनाश कुमार, गौरव कुमार सहित कई लोग मौजूद थे।
0 Comments