INT NEWS NETWORK
-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मोतीपुर में जनसभा को किया संबोधित
-- मोदी ने कैप्टन जयनारायण निषाद और किसान चाची को किया याद
आईएनटी न्यूज़ नेटवर्क मुजफ्फरपुर :: मोतीपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए नरेन्द्र मोदी बोले देश के दो सबसे भ्रष्ट परिवारों के दो युवराज जमानत पर हैं- एक देश का सबसे भ्रष्ट परिवार है, जबकि दूसरा बिहार के सबसे भ्रष्ट परिवार का युवराज। जमानत पर कोई गांव भी आता है तो कोई उसका सम्मान नहीं करता। पीएम मोदी, बिना नाम लिए राहुल गांधी और तेजस्वी यादव का हमला किया। मोतीपुर की जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि सूजनी, लहठी, चूड़ियां तो मुजफ्फरपुर की पहचान। आपकी कला, ये कौशल पूरी दुनिया में जानी चाहिए या नहीं जानी चाहिए? ये काम कौन करेगा? ये काम भाजपा और एनडीए को दिया आपका एक वोट करने वाला है। नरेंद्र हो या नीतीश जी, बहनों का सशक्तिकरण ही प्राथमिकता। हमने घर दिया तो रजिस्ट्री बहनों के नाम से कराई। पीएम मोदी ने लालू यादव और जंगलराज पर हमला बोलते हुए कहा कि कट्टा, क्रूरता, कटुता, कुशासन, करप्शन ये बिहार में राजद के जंगलराज की पांच पहचान हैं। जिन लोगों ने रेलवे को ‘लूटा’, क्या वे बिहार में संपर्क विकसित करेंगे। लोगों ने बिहार में एनडीए का सुशासन भी देखा है। यहां रेल इंजन बन रहे हैं, आईटी पार्क बन रहे हैं।
पीएम मोदी ने इसके बाद कहा कि 'इन लोगों ने (राजद-कांग्रेस) छठ पूजा को गाली देने का काम किया है। बिहार ऐसे लोगों को कभी माफ नहीं करेगा। साथियों, बिहार का गौरव और बढ़ाना, बिहार की मीठी बोली और संस्कृति को कोने-कोने में ले जाना। बिहार का विकास करना, एनडीए-बीजेपी की ये सबसे बड़ी प्राथमिकता है। इसलिए अपना समर्थन दे।
मोदी ने कहा कि आरजेडी के शासन में सैकड़ों अपहरण हुए। उन्हें जनता के सुख-चैन से कुछ लेना-देना नहीं है। उनके चुनाव प्रचार को देखकर ही इसका अंदाजा लगाया जा सकता है। चुनाव के माहौल में कैसे गाने बज रहे हैं। इनके गानों छर्रा, कट्टा-दोनाली की गूंज है। ऐसे में कैसे शांति स्थापित होगी। ऐसे गाने वह भी चुनाव के मैदान में। यह उनकी सोच का प्रतिबिंब है। आरजेडी-कांग्रेस वाले बहन-बेटियों को उठा ले जाने की धमकी दे रहे हैं। क्या ऐसे लोग बिहार को मंजूर हैं।
मोदी ने कहा कि जंगलराज में ऐसी खरीदारी संभव नहीं थी क्योंकि शोरूम के शोरूम लूट लिए जाते थे। आरजेडी के नेता जंगलराज में शोरूम लुटवा लेते थे। अगर किसी ने नई गाड़ी खरीदी हो तो उसके पीछे आरजेडी के गुंडे लग जाते थे।
पीएम मोदी ने मुजफ्फरपुर की लीची की तारीफ करते हुए, कहा कि- आपकी लीची जितनी मीठी, उतनी ही आपकी बोली भी। इतनी बारिश के बाद भी लोग अभी भी आ ही रहे हैं। बिहार के मेरे मालिकों, मैं आपका बहुत बड़ा कर्जदार हूं। यहां इतनी बड़ी संख्या में युवा आए हैं। माताओं और बहनों की भीड़ का भी मैं दर्शन कर रहा हूं। ये विशाल जनसागर बता रहा है, फिर एक बार एनडीए सरकार। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने की। मंच संचालन डा ममता रानी ने किया।







 
 
 
 
 
 
 
 
0 Comments