INT NEWS NETWORK
S.twari:शिवहर- पूरनहिया थाना क्षेत्र के दोस्तियां पंचायत में बागमती नदी में जलबोझी के दौरान बड़ा हादसा हो गया है। जहां दो युवक की डूबने की खबर मिलने से सनसनी फैल गई है। पुरनहिया थाना अध्यक्ष प्रेमजीत सिंह ने बताया है कि बिसाही वार्ड नंबर 6 निवासी भाग्य नारायण साह के पुत्र 19 वर्षीय विपुल कुमार तथा अवध साह के 25 वर्षीय पुत्र चुनचुन कुमार बागमती नदी में लखराऊं के लिए जलबोझी करने गए थे।जो गहरे पानी में चले जाने के कारण डुब गया है।शव अभी भी बरामद नहीं हुआ है।खोजबीन शुरू कर दिया गया है। पुलिस घटनास्थल पर पहुँच गयी है।इस घटना से वहां लोगों की भीड़ जुट गई है। लोग एसडीआरएफ एवं एनडीआरएफ की टीम की बुलाने की मांग कर रहे हैं।
0 Comments