INT NEWS NETWORK
--पूर्व केंद्रीय मंत्री कैप्टन जयनारायण निषाद को पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि
मुजफ्फरपुर::: मुजफ्फरपुर के लोकप्रिय सांसद रहे पूर्व केंद्रीय मंत्री कैप्टन जयनारायण प्रसाद निषाद की छठी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी गई। कैप्टन निषाद फाउंडेशन की ओर से कच्ची पक्की स्थित निषाद सभागार में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में सभी दल और विभिन्न राजनीतिक, सामाजिक संगठन के प्रतिनिधि शामिल हुए। वक्ताओं ने कहा कि बिहार की राजनीति में अति पिछड़े समाज की भागीदारी की मुजफ्फरपुर की राजनीति में कैप्टन साहब ने नींव डाली थी । आज पूरे बिहार ही नहीं देश में जगह-जगह इस समाज के लोग राजनीति रूप से आगे बढ़ रहे हैं। कैप्टन निषाद अपनी राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी को भी गले लगाते रहे। कभी किसी का नुकसान नहीं किया। मुजफ्फरपुर की राजनीति में वंचित जमात को लेकर उन्होंने जो जमीन तैयार की आज पूरे बिहार में अति पिछड़े समाज का महत्व सभी दलों को अब समझ म आ रहा है। सभी जगह भागीदारी हो रही हूं। पूर्व सांसद व विधायक डा अनिल सहनी ने कहा कि कैप्टनसाहब हमेशा यह बात कहते की उड़ान के लिए पंख की जरूरत नहीं होती ,हौसला होना चाहिए। उनका यह बात आज भी वंचित जमात के लोगों के लिए प्रेरक वाक्य बनाकर रह गया है। डा साहनी ने कहा कि सदन के अंदर आज वंचितों की आवाज उठाने वाला कोई नहीं है। सभी लोग कहीं ना कहीं अपने अपने हिसाब से बंधे हुए।बोले डा हरेंद्र कुमार सामने लड़े चुनाव नहीं रखा बैर
समाजवादी नेता डा हरेंद्र कुमार ने कहा कि वह दो बार कैप्टन जयनारायण प्रसाद निषाद के खिलाफ चुनाव लड़े । निषाद साहब जीते। कभी उन्होंने राजनीतिक बैर नहीं किया। बराबर सम्मान देते रहे।
लेकिन जब जिलाधिकारी जी कृष्णैया हत्याकांड में फंसे। कैप्टन निषाद बिना किसी बात का परवाह किए हुए जितने भी लोग उस कांड में जेल गए थे सबके घर पर जाकर मिले। बाद के दिनों में वह किसी तरह का भेदभाव नहीं करते थे । आज बिहार में उन्होंने अति पिछड़े समाज के लिए एक राजनीतिक लाइन दी। आज इस लाइन पर सभी लोग चल रहे हैं। पूर्व विधान पार्षद गणेश भारती ने कहा कि कैप्टन साहब कभी भी किसी भी जाति, बिरादरी समाज से भेदभाव नहीं किया । उसका परिणाम है कि आज उनकी श्रद्धांजलि सभा में सभी समाज और वर्ग के लोग हैं । दिल्ली स्थित आवास पर कोई भी जाता था उसे बिना खाए नहीं आने देते थे । ठीक उन्हीं की राह पर उनके पुत्र पूर्व सांसद अजय निषाद जी चल रहे हैं। भारती ने कहा कि कैप्टन साहब लोगों में इतने लोकप्रिय थे कि अगर दल में वंचित जमात किअपेक्षा होती तो वह दल बदल देते । उसके बाद भी मुजफ्फरपुर की जनता उन्हें प्यार सम्मान देती और बार-बार सदन में भेजते रही।
पिता ने कहा था कि किसी से भी राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता नहीं करना
धन्यवाद ज्ञापन करते हुए पूर्व सांसद अजय निषाद ने कहा कि वह जब पहली बार चुनाव लड़े तो पिता ने कहा था कि किसी से भी राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता नहीं करनी है । वह दस साल तक मुजफ्फरपुर से भाजपा से सांसद रहे हैं। उनके पास किसी भी दल के लोग आए सभी का उन्होंने सम्मान किया। कहा कि कोई नाराज होकर एक बार वोट नहीं देगा लेकिन हम उसकी सेवा करेंगे तो फिर वह हमारा साथ सहयोग देगा। इस मौके पर कार्यक्रम की अध्यक्षता कांग्रेस जिला अध्यक्ष अरविंद कुमार मुकुल और संचालन प्रोफेसर हरिशंकर भारती ने किया।
आयोजन में यह रहे शामिलपूर्व मंत्री विधायक इसराइल मंसूरी,
मीडिया फार बॉर्डर हार्मोनी नेपाल के अध्यक्ष वरीय पत्रकार अनिल तिवारी, समाजवादी रामचरित दास, मुकेश निषाद, डा उमाशंकर सहनी, जदयू नेता डा धनंजय सिंह, डा सत्यप्रकाश,गांधीवादी संजीव साहू, विश्वजीत कुमार, लालबाबू गुप्ता, संजय ठाकुर, भाजपा नेता
0 Comments