आईएनटी न्यूज़ नेटवर्क,
मड़वन। मुज़फ़्फ़रपुर
मड़वन प्रखंड के रेपुरा चकबरकुर्वा ब्रह्मस्थान परिसर में मंगलवार को श्रीश्री 108 श्री शत् चंडी महायज्ञ एवं रामकथा को लेकर ध्वजारोहण कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इसको लेकर रविवार को यज्ञ कमिटी के अध्यक्ष चंदन ठाकुर की अध्यक्षता में तैयारी बैठक आयोजित की गई।
बैठक के उपरांत सदस्यों ने प्रेसवार्ता कर ध्वजारोहण के पूर्व होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी दी। यज्ञ कमिटी के संरक्षक रामचन्द्र चौधरी एवं सचिव महंत मृत्युंजय दास ने बताया कि 12 नवंबर एकादशी को ध्वजारोहण के पूर्व नगर भ्रमण होगा।
जिसमे यज्ञ स्थल से चकबरकुर्वा होते हुए गंगापुर चौक, पानापुर करियात, नरुल्लाहपुर, श्यामपुर भोजा, मुबारकपुर, शेरपुर के रास्ते, सोनबरसा, पकड़ी होते हुए श्रीराम जानकी मठ रसूलपुर, मईया स्थान रुपौली चौक, रेपुरा ठाकुरबाड़ी में पूजन के बाद पुनः यज्ञ स्थल पहुचेगी। मौके पर यज्ञ कमिटी के संयोजक संजय ठाकुर, अजय ठाकुर, लखिन्द्र चौधरी, उज्जवल ठाकुर, सुरेश ठाकुर, बिनय चौधरी, सुमन कुमार समेत दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे।
जानकारी हो कि उक्त यज्ञ आगामी वर्ष 30 मार्च से 07 अप्रैल तक चलेगा।
0 Comments