Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Bihar:चितरी ब्रह्म स्थान पर अगले‌‌ साल शत चण्डी महायज्ञ व रामकथा news

  INT NEWS NETWORK 

--खास बात 

---- मडवन के रेपुरा चक बरकुरबा

में आयोजन कि चल रही तैयारी 

--- संतान, धन, यश,‌वैभव की कामना पूरा करते चितरी ब्रह्म‌‌ बाबा

उषा कुमारी,मड़वन


कांटी विधानसभा के मडवन‌‌ चक‌‌ बरकुरवा के चितरी ब्रह्म बाबा सिद्ध पीठ कहा जाता है। ऐसी मान्यता है कि अगर बाबा से जो भी मन से मन्नत मांगता वह सब पूरा होता हैं ।चाहे संतान, धन वैभव की कामना‌ बाबा पूरी करते है ।इसी  चितरी ब्रह्म स्थान पर‌अगले साल 30 मार्च 2025 से श्री शत चण्डी महायज्ञ सह रामकथा का आयोजन होगा। ध्वजारोहण हो गया है।‌नियमित तैयारी बैठक हो रही हैं। समिति के संरक्षक रामचंद्र चौधरी ने बताया कि 200 सालों के ऊपर से स्थित यह बट वृक्ष (ब्रह्म स्थान) गांव के लोगों के लिए शुभ कार्य का गवाह बना है।उन्होंने बताया कि यह जगह लोगों के चित को प्रेम के धागों से बांधने के कारण आसपास के गांवों में चितरी(चित+अरी) ब्रह्म स्थान नाम से भी प्रचलित है। यहां सब मन्नत पूरी होती है।‌ यह सिद्धपीठ है।

महायज्ञ समिति के सचिव ‌अधिवक्ता महंत मृत्युंजय दास ने कहा‌ कि महायज्ञ यज्ञाचार्य काशी हिंदू विश्वविद्यालय के डा ऋषिकेश उपाध्याय की देखरेख में संपन्न होगी। मानस मर्मज्ञ मनीष माधव महाराज प्रभु श्री राम की कथा कहेंगे।‌ बताया कि ममहायज्ञ को लेकर सुबह आठ बजे से आसपास के गांवों में नगर परिक्रमा के‌ बाद यज्ञ का ध्वजारोहण किया गया।‌ समिति के संयोजक रेपुरा दरबार के संजय ठाकुर ने बताया कि विगत 24 सालों से इस ब्रह्म स्थान पर हो रही माता दुर्गा के उपासना के बाद इस 25 वें साल में माता की आराधना भव्य तरीके से महायज्ञ के रूप में किया जा रहा है। समिति के अध्यक्ष चंदन ठाकुर ने बताया  कि आसपास के 80 गांव और श्रद्धालुओं की मदद से होने वाले श्री श्री 108 श्री शत चण्डी महायज्ञ भव्य तरीके से संपन्न ‌होगा।  30 मार्च 2025 को कलश शोभा यात्रा एवं यज्ञ प्रारंभ 4 अप्रैल 2025 को वाराणसी शैली में गंगा महाआरती और 7 अप्रैल 2025 को सामूहिक उपनयन संस्कार के बाद यज्ञ की पूर्णाहुति होगी।महायज्ञ के दरम्यान प्रसाद और अखंड भंडारा की व्यस्चंथा  रहेगी। ‌ताकि आसपास और बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की समस्या न हो।

 ठाकुर ने बताया कि महायज्ञ में खेल-तमाशा, झूला, मीना बाजार, के साथ प्रसाद और नाश्ते की विभिन्न प्रकार की दुकानें रहेगी।

आयोजन में जुटे गांववासी 

महायज्ञ आयोजन में ब्रह्म स्थान के पुजारी सह सेवैत यदुनंदन ठाकुर उर्फ वीर भाई,महंत मृत्युंजय दास, समाजसेवी संजय ठाकुर, रामचंद्र चौधरी, सुरेश ठाकुर, विनय चौधरी, सुमन कुमार, उज्जवल ठाकुर, बिनोद राम, मुन्ना चौधरी, रामनंदन ठाकुर, संजय कुमार, बिनोद ठाकुर, लाल महतो  वह पूरे गांव के लोग इस यज्ञ को संपन्न करने में जुट गए हैं।


Post a Comment

0 Comments