INT-NEWS-NETWORK
मोतिहारी :::पुलिस ने रक्सौल के ब्लॉक रोड में नाकेबंदी कर शुक्रवार को धंधेबाज यूसुफ उर्फ पप्पू को मादक पदार्थ व जाली नोट के साथ गिरफ्तार कर लिया। यूसुफ सीवान के नगर थाना क्षेत्र का रहनेवाला है। उसके पास से 1.020 किलो चरस और 4,13,800 रुपये के भारतीय जाली नोट पुलिस ने बरामद किये हैं। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर सीवान से तीन और लोगों को गिरफ्तार किया है। चारों तस्कर सीवान के रहनेवाले हैं। एसपी कांतेश कुमार मिश्र ने शुक्रवार शाम प्रेसवार्ता में बताया कि गिरफ्तार तस्कर की निशानदेही पर रक्सौल के कोईरिया टोला व सीवान में छापेमारी की गई। इस दौरान सीवान से जाली नोट के अवैध धंधे में शामिल तीन और तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। जाली नोट छापने में प्रयुक्त सामान की भी बरामदगी की गई है। सीवान के नगर थाने के रवि कुमार, नीरज कुमार व गुठनी थाने के सूरज गिरि को गिरफ्तार किया गया है। एसपी ने बताया कि दूसरे प्रदेशों में भी तस्करों का नेटवर्क है।
0 Comments