INT-NEWS-NETWORK
मुजफ्फरपुर:- शहर के माड़ीपुर रामराजी रोड स्थित शिव मंदिर के समीप मंगलवार को सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया। वहीं शाम में श्री हनुमान आराधना का आयोजन किया गया। जिसमें आसपास के मुहल्ले के श्रद्धालुओं ने बड़ी संख्या में भाग लिया।
सुंदरकांड का दौरान आचार्य पंडित देवजीत दीक्षित ने कहा कि हनुमान जी एक ऐसे देव हैं, जिनकी आराधना से बड़ी से बड़ी ग्रह बाधा और जीवन में चल रही उठापटक का भी समाधान शीघ्र मिल जाता है। कलयुग में बजरंगबली की आराधना शीघ्रफलदायी बताई गई है। भगवान हनुमान की कृपा से शनि के बुरे प्रभाव से तो मुक्ति मिलती हीं है, जीवन की अन्य समस्याओं से मुक्ति पाने के लिए भी हनुमत आराधना को सटीक और रामबाण उपाय माना गया है। भगवान हनुमान सदैव अपने प्रभु श्रीराम की भक्ति में लीन रहते हैं। पौराणिक मान्यता है कि जब हनुमान जी विश्राम करने जाते हैं यदि उस समय कुछ मांगा जाए तो वे अवश्य अपने भक्त की कामना को पूरा करते हैं। मौके पर राजीव कुमार मिंटू, अभिनव वर्मा, धीरज कुमार वर्मा, दीपक कुमार, सुमित राज, रमन वर्मा, पंकज राकेश, अरविंद कुमार अखौड़ी, राजेश कुमार, रोहित, रंजन शाही, विश्वजीत शाही आदि भी थे।
0 Comments