Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Muzaffarpur : शुभंकरपुर में ₹1.28 करोड़ की पांच योजनाओं का विधायक ने किया उद्घाटनNews

एईएनटी न्यूज़ नेटवर्क, मुज़फ़्फ़रपुर(बिहार)

उषा कुमारी, संवाददाता मुज़फ़्फ़रपुर


मुज़फ़्फ़रपुर जिले के मड़वन प्रखंड अंतर्गत शुभंकरपुर पंचायत में रविवार को ग्रामीण कार्य विभाग की मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ अनुरक्षण योजना एवं विधायक निधि कोष से बनी पांच महत्वपूर्ण योजनाओं का उद्घाटन पूर्व मंत्री सह कांटी विधायक इस्राइल मंसूरी ने किया गया। इन योजनाओं पर कुल 1 करोड़ 28 लाख 88 हजार 400 रुपए की लागत आई है। उद्घाटन के बाद क्षेत्रवासियों में उत्साह और खुशी का माहौल देखने को मिला।
    उद्घाटन की गई योजनाओं में विष्णुदत्तपुर मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क योजना मार्ग से उमेश साह आटा चक्की होते प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना तक सड़क, शुभंकरपुर प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क मार्ग से नवार्ड ग्रामीण अभियंत्रण संगठन सड़क होते प्राथमिक विद्यालय जगदम्बा स्थान तक सड़क, चैनपुर आर.ई.ओ. रोड कुम्हार टोला से मनीष फैक्ट्री मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क योजना तक सड़क, फतेहपुर चौक बीबीगंज से दामोदरपुर लोक निर्माण विभाग सड़क भाया आरा मशीन चौक तक सड़क तथा फतेहपुर यादव टोला वार्ड 10 स्थित माई स्थान के पास विधायक निधि कोष से सामुदायिक भवन का जीर्णोद्धार शामिल है।
    मौके पर विधायक प्रतिनिधि भरत राय, सुरेश सिंह, पूर्व प्रमुख रेणु देवी, सरपंच इंदु देवी, विनोद राय, पूर्व मुखिया राधेश्याम विजेता, राजकुमार राम, समिति सदस्य ललिता देवी, उपसरपंच सरिता देवी, मनीषा देवी, नवल ठाकुर, अखिलेश कुमार उर्फ दिलीप पटेल, गणेश यादव, गोलू ठाकुर, के.डी. ठाकुर, डॉ. ललन यादव, राजेंद्र साह, जनक साह, मो. मुमताज, राजू ठाकुर, दिनेश साह, दर्शन साह, मो. कमरू जमा, तुलसी साह, संजय दास, डोमन दास, रामचंद्र मांझी, अरुण ठाकुर, मो. कमाल पासवान, शत्रुघन पंडित, रंजीत साह, सौरभ कुमार, अभय चौधरी, नीतेश साह, पप्पू चौधरी, रोहित सर्राफ, अजीत यादव, जितेंद्र कुमार चौधरी, मो. तैयब, ब्रजेश प्रजापति, मो. आजाद, कृष्ण बैठा, ब्रह्मदेव साह, मो. नईम, विनोद राम, मो. हुसैन, मोहन राय, उमेश पासवान, चंदेश्वर साह, मुन्ना साह, उपेंद्र कुमार, गोलू यादव, दिनेश राय, श्यामल महतो, वीरेंद्र यादव, भोला साह, रामदेव साह, राजकुमार साह, विनय साह, अजय साह, लाल गोविंद राय, रामहुलास राय, मनोज राय, शंभू राय, संतोष राय, अर्चना देवी, पंकज यादव, आशीष कुमार, लालू राम, उपेंद्र कुमार, उमा राम, राजू चौधरी, ई.एम. आलम उर्फ फूलबाबू सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments