Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Motihari:अयोध्या राम लला मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर निकली भव्य शोभा यात्रा।news

INT-NEWS-NETWORK

आदापुर में भेडि़हारी के भवनरी में हनुमान जी के मंदिर के प्रांगण में अयोध्या राम जानकी मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर रविवार को भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। शोभा यात्रा हनुमान मंदिर (यज्ञ स्थल) से होते हुए गांव बैरिया, सिरिसिया खुर्द, टोला, भेरिहारी, होते हुए पुन: हनुमान मंदिर के पास पहुंचा। इस शोभा यात्रा में आठाईस सौ अड़सठ कुंवारी कन्याओं ने भाग लिया। अयोध्या में 22 जनवरी को राम जानकी के प्राण प्रतिष्ठा होना है। इस कार्यक्रम में नव युवक ने बाजे - गाजे के साथ रथों पर राम, सीता, लक्ष्मण और हनुमान बनकर पूरे गांव को भ्रमण कराया। इस भव्य शोभा यात्रा में हजारों की संख्या में राम भक्त जय श्रीराम के नारे लगाते हुए शोभा यात्रा में पहुंचे। वही जय श्रीराम के जय घोष से सारा माहौल भक्तिमय हो गया। इस शोभा यात्रा में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किया गया था जहां आदापुर के थानाध्यक्ष चंद्रिका प्रसाद और चौकीदार  जुमायूदीन और राकेश कुमार जुटे रहे। यह शोभा यात्रा शांति, व बेवस्था के साथ निकाली गई। वहीं आज शाम को पांच बजे से हनुमान मंदिर के प्रांगण में राम ज्योति दो हजार जलाया गया। तीन दिवसीय तक चलने वाली  राम धुन कीर्तन और महा भंडारा कार्यक्रम आज शुरू हो रहा है। इस कार्यक्रम में आचार्य शिवचंद्र चौबे,दिवाकर प्रसाद, सुधाकर कुमार, दीपक कुमार, सुरेंद्र साह, जगदीश साह, शंभू प्रसाद, शिवजी साह, जटाशंकर महतो, रवि, मुन्ना सहित अन्य  हजारों  रामभक्त उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments