Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Motihari:मोतिहारी में ठंड में बाहर नहीं चलेगा चेतना सत्र बच्चों के मौत के बाद सजग हुआ प्रशासन:news

INT-NEWS-NETWORK:-

 मोतिहारी:::; मोतिहारी में ठंड से छात्र की मौत मामले में जिला शिक्षा पदाधिकारी ने सभी स्कूलों को दिया चेतना सत्र स्थगित रखने का आदेश। ठंड को देखते हुए अब चेतना सत्र नही है अनिवार्य।खुले में चेतना सत्र नही करने का दिया निर्देश।कल मध्य विद्यालय  चकिया बालक में चेतना सत्र के दौरान एक छात्र की हो गई थी मौत ।

--मोतिहारी में कक्षा 6 के छात्र  प्रार्थना के दौरान बेहोश होकर गिरा था

ठंड का कहर जारी है। इस ठंड से सबसे अधिक प्रभावित सुबह में विद्यालय जाने वाले छात्र हो रहे हैं। जिला के चकिया प्रखंड स्थित आदर्श राजकीय मध्य विद्यालय चकिया से ऐसा ही मामला सामने आया है। यहां छठे वर्ग के एक छात्र की मौत हो गई है। लोगों का कहना है कि ठंड ने मासूम की जान ली है। प्रार्थना के दौरान छात्र बेहोश होकर गिर पड़ा। जिसे विद्यालय के शिक्षकों ने स्थानीय अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया,जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई‌ मृत छात्र की पहचान चकिया थाना क्षेत्र के जिरात के रहने वाले मनीष कुमार के रूप में हुई है. जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि बच्चा बिना गर्म कपड़ा पहने और बिना खाए स्कूल आ गया था, जिस कारण प्रार्थना के दौरान वह बेहोश हो गया था। मिली जानकारी के अनुसार चकिया के चीनी मिल जिरात के रहने वाले राजेश राम का दस वर्षीय पुत्र मनीष कुमार आदर्श राजकीय विद्यालय चकिया में पढ़ता था। वह छठी वर्ग का छात्र था। वह प्रत्येक दिन की तरह बुधवार को भी विद्यालय गया था। विद्यालय मे प्रार्थना के दौरान वह बेहोश होकर गिर पड़ा। जिसे शिक्षकों ने इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया और उसके परिजनों को सूचना दी। परिजन अस्पताल पहुंचे, तबतक उसकी मौत हो चुकी थी। वहीं जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि बच्चे के परिजनों ने उसे पीटा था, जिस कारण वह बिना खाना खाए और बिना गर्म कपड़ा पहने विद्यालय आ गया था। जिसके कारण उसको ठंड लग गयी और वह बेहोश होकर गिर पड़ा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद घटना की असलियत सामने आएगी। इस घटना के बाद मैंने बीईओ और बीआरपी से जानकारी ली है। साथ ही जिला के सभी विद्यालय के प्रधानाध्यापक को निर्देश दिया है कि कोल्ड वेव की स्थिति में कक्षा में ही वर्ग शिक्षक चेतना सत्र करें।

Post a Comment

0 Comments