आईएनटी न्यूज़ नेटवर्क, मड़वन/मुज़फ़्फ़रपुर
पताही हवाई अड्डा परिसर स्थित आकांक्षा सेवा सदन के प्रांगन में रविवार को 16 दिवसीय महिला हिंसा विरोधी अभियान की शुरुआत की गई। यह अभियान आगामी 10 दिसंबर तक चलेगा।कार्यक्रम में नुक्कड़-नाटक, किशोरीयों द्वारा विडियो बनाना, कहानी संग्रह करना, गोष्ठी, चित्रांकन, नारा लेखन सहित कई जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे।
कार्यक्रम जिले के तीन प्रखंड मड़वन, मुशहरी व कुढ़नी में शुरू किया गया है। कार्यक्रम के दौरान संस्था के सचिव वन्दना शर्मा ने कहा कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य महिलाओं के प्रति सामाजिक एवं लैंगिक असमानता से समानता के लिए सब की गिनती एक समान हो। महिलाओं, विकलांगों, ट्रांस व्यक्ति एवं किशोरियों के साथ किए जा रहे भेदभाव और हिंसा समाप्त हो। सभी को सम्मान पूर्वक जीवन जीने का अधिकार मिले। शिक्षा और स्वास्थ्य तक सभी की सरल पहुंच बने, इसके लिए समाज में समावेशी माहौल बनाने की हम सब की जिम्मेदारी है।
0 Comments