आईएनटी न्यूज़ नेटवर्क, मुज़फ़्फ़रपुर
मुज़फ़्फ़रपुर/ आगामी 5 नवंबर को पताही हवाई अड्डा पर होने वाला गृहमंत्री अमित शाह के सभा को ऐतिहासिक बनाने के लिए गुरुवार को सातवें दिन भी पूर्व मंत्री अजीत कुमार ने कई गांव में चलाया जनसंपर्क अभियान। इस मौके पर श्री कुमार ने लोगों से सभा में बड़ी भागीदारी सुनिश्चित करने का अपील किया। उन्होंने ग्रामीणों के साथ बैठक कर प्रधानमंत्री के साढ़े नौ वर्षों के कार्यकाल में जनहित में उठाए गए कदमों की भी जानकारी दी। उन्होंने समाज के गरीब तबके के लोगों से उनके हित में प्रधानमंत्री द्वारा चलाए जा रहे योजनाओं का भरपूर लाभ उठाने का भी अपील किया। जनसंपर्क अभियान के क्रम में ग्रामीणों के द्वारा 5 नवंबर को होने वाले सभा में अपने साधन से बड़ी संख्या मे हवाई अड्डा पहुंचने का वादा पूर्व मंत्री से किया। इस मौके पर पूर्व मंत्री अजीत कुमार ने कहा कि अमित शाह जी के सभा को लेकर लोगों में भारी उत्साह है लोग भारी संख्या में पताही हवाई अड्डा पहुंचकर अपनी ऐतिहासिक उपस्थिति दर्ज कराएंगे।
इस क्रम में श्री कुमार कांटी क्षेत्र के पकरी, सिरसिया, नारायण भेंरियाही छितरपटी, नारायणपुर, अरड़ा, पानापुर आदि गांव में जनसंपर्क अभियान चलाकर लोगों को अमित शाह जी के सपा को ऐतिहासिक बनाने का अपील किया। इस अवसर पर जनसंपर्क अभियान में पूर्व मंत्री के साथ भारत प्रसाद चौरसिया, पैक्स अध्यक्ष अशोक ठाकुर, राकेश चौरसिया, वीरेंद्र सहनी, रोहन कुमार, हीरा ठाकुर ,अमरेंद्र कुमार ठाकुर, विवेक रंजन, धीरेंद्र त्रिवेदी, अमरेंद्र ठाकुर ,डॉक्टर अमरेश कुमार, गुड्डू पासवान मुरारी झा आदि प्रमुख लोक शामिल थे।
0 Comments