आईएनटी न्यूज़ नेटवर्क, मुज़फ़्फ़रपुर
मुज़फ़्फ़रपुर/मड़वन प्रखंड के बरौना में मंगलवार को धान के फसल की क्रॉप कटिंग कराई गई। किसान सत्येंद्र सिंह के खेत में फसल की कटाई पायोनियर कंपनी के प्रतिनिधि आलोक कुमार की देखरेख में हुई। तैयार फसल कटाई के बाद उसका धान निकाला गया। इस दौरान कंपनी के 27पी37 किस्म वाली धान की उपज और अन्य किस्म के धान की उपज से प्रति एकड़ साढ़े तीन क्विंटल का अंतर पाया गया। क्रॉप कटिंग के बाद किसानों को धान की फसल लगाने से लेकर काटने तक कि विधि के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। मौके पर बच्चा सिंह, मो.जुनैद, हरिशंकर सिंह, बिंदेश्वर राय, विनोद कुमार समेत दर्जनों किसान मौजूद थे।
0 Comments