काजल कुमारी, मड़वन/मुज़फ़्फ़रपुर
टमाटर की बढ़ती महंगाई से और किल्लत से आम जनता इन दिनों त्रस्त है।
टमाटर आम जनता की पहुंच से कोसों दूर है।
इसी बीच रूपवाड़ा मड़वन फेड फार्मर्स प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड ने नाफेड के सहायता से मड़वन मुजफ्फरपुर में आमलोगों को मात्र 70 रु किलो टमाटर दें रही है। आमलोग जिसका स्वागत कर रहे हैं ।
कंपनी के चेयरमैन महंथ मृत्युंजय दास ने कहा कि सस्ते दर पर टमाटर के अलावा भी अन्य सारी खाद्य वस्तुएं भी कंपनी अपने आउटलेट के माध्यम से आमजनों के बीच उपलब्ध करवाती रहेंगी। इस मौके पर कंपनी के अन्य सदस्य संजय कुमार, मुकुन्द कुमार, सुरेश ठाकुर, राधेश्याम पटेल, कंपनी के सीईओ सौरभ कुमार सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे
0 Comments